कई दिनों से यह सुनते आ रहे हैं कि मध्य प्रदेश में सरकार के द्वारा महिला हित में Ladli Bahan Yojana की शुरुआत की जाएगी Ladli Bahan Yojana Big News

5 मार्च से इस योजना की शुरुआत की जानी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 25 मार्च कर दिया गया है

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार नागरिकों को योजना के नाम पर लॉलीपॉप पकड़ा रही है L अगर भाजपा की जगह कांग्रेस का शासन होता

तो वह लोग सभी महिला वर्ग को प्रतिमाह ₹5000 की राशि प्रदान करते L आज के समय में ₹1100 में मात्र एक गैस सिलेंडर आता है

Ladli Bahan Yojana को लेकर दो पार्टियों में जबरदस्त विवाद मच रहा है L एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं के हित में Ladli Bahan Yojana जारी कर प्रतिमा ₹1000 देने का वादा कर रही है

कहने को तो लोग कहे ही देते हैं कि हम होते तो यह करते हम होते तो वह करते लेकिन जब वही लोग होते हैं तो कुछ नहीं करते L

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं L कांग्रेस का कहना है कि आखिर यह सभी योजनाएं चुनाव के समय ही क्यों लागू की जाती है

1 महंगाई के इस दौर में ₹1000 में तो गैस सिलेंडर नहीं आता ₹1000 देकर क्या साबित करना चाहती है सरकार कांग्रेस नेता का कहना है

1 Ladli Bahan Yojana चुनाव के समय ही क्यों लागू की जा रही है बताया जा रहा है कि सियासी मुद्दा 2 कांग्रेस सरकार होती तो प्रतिमा प्रतिमाह देती ₹5000 3 1000 रूपये के नाम पर भाजपा दे रही लॉलीपॉप

क्या ₹1000 से घर का सारा खर्चा निकल जाएगा क्या ₹1000 देकर सरकार हमारे वोट खरीद लेगी क्या ₹1000 में हमें गैस सिलेंडर मिल जाएगा क्या ₹1000 में हमारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी तो इसका सीधा जवाब है कि बिल्कुल भी नहीं ₹1000 में क्या खरीदे और क्या खाएं

क्या ₹5000 प्रति माह देगी सरकार नीचे क्लिक करें Learn More