कैसे खुलवाएं महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत खाता

– महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक वन-टाइम नई छोटी बचत योजना है|

– इस योजना के तहत किसी महिला को 02 साल की अवधि के लिए 02 लाख रुपये तक की डिपॉजिट फैसिलिटी (निवेश) का लाभ मिलेगा।

– माता, बहन, पत्‍नी, बेटीके नाम पर महिला सम्मान बचत पत्र योजना का खाता खुलवाया जा सकता है|

– सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक या डाकघर मे जाना होगा|

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए ऐसे करे आवेदन

– अब आपको वहाँ से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|

– उसके बाद आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी भरनी है|

– फिर आपको मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|

– सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|

आगें के स्टेप्स जाननें के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.