– इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे जनपद डालने का ऑप्शन आएगा तो आप यूपी के जिस जनपद पर गांव या शहर आता है उसे लिस्ट ढूंढ कर भरना है।
जनपद डालने के बाद उसके नीचे 2 ऑप्शन होगा नगर निकाय तथा विकास खण्ड का तो अगर आप शहरी क्षेत्र के रहने वाले है नगर निकाय चुनना है
– इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी श्रमिक कार्ड वालो की लिस्ट दिखाई देने लगेगा जिसमे आप अपने नाम को ढूंढ कर देख सकते है कि श्रमिक कार्ड में आपका नाम है या नहीं है।