PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
ऐसे चेक करें
स्टेप 1 –
pm kisan scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट
pmkisan.gov.in
पर जाना होगा।
13 वीं क़िस्त ऐसे चेक करें
स्टेप 2 –
ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको दायीं और former corner सेक्शन मिलेगा।
list में नाम चेक करें
जिसमे से आपको
new farmer registration
विकल्प को चुनना है।
13 वीं क़िस्त स्टेटस
स्टेप 3 –
new farmer registration विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
लिस्ट ऐसे देखें
नए पेज पर आपके सामने एक फॉर्म में कुछ विवरण भरना होगा, विवरण भरने के बाद नीचे send otp विकल्प पर क्लिक कर दें।
नाम ऐसे चेक करें
इसके बाद आपको सबसे पहले ग्रामीण व शहरी किसान पंजीकरण (Rural Farmer Registration / Urban Farmer Registration) के ऑप्शन का चयन करना है।
ऐसे करें चेक
(नोट – यहां पर यदि आप गांव में रहते है तो Rural व यदि शहर के निवासी है तो Urban विकल्प को चुने।)
यहाँ जानें क़िस्त कब आएगी
– इसके बाद अब आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिखें व अपने राज्य को चुनें।
क़िस्त की नई डेट
– अब कैप्चा कोड भरकर send otp पर क्लिक करें। आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल पर एक pm kisan (otp) one time password प्राप्त होगा।
पैसा ऐसे चेक करें
आगें की प्रक्रिया जाननें के लिय के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें
ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें