सरकार इस योजना के तहत बिना गारंटी के दे रही लोन, मिलेंगे ये लाभ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को रेहड़ी-पटरी वालों,  छोटे उद्यमियों और पशुपालकों को 1,550 करोड़ रुपए के कर्ज बांटे.

उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे.

ये कर्ज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के तहत वितरित किए गए हैं.

सीतारमण ने यहां दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत कर्ज की गारंटी खुद प्रधानमंत्री ने दी है,

इसलिए किसी को भी गारंटी के लिए कोई दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं है.

– इस योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालों को प्रदान किया जाएगा.

– स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है.

– देश के स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपए तक की कार्यशील पूंजी कर्ज का  लाभ उठा सकते हैं. जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं.

आगें कि पूरी जानकारी के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा.