CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के रजिस्ट्रेशन आज रात से करें
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट साल 2022-2023 से शुरू कर दिया गया है.
देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में इसी एंट्रेंस के जरिए दाखिला हुआ.
अगले शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए CUET UG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी रात से शुरू होनी है.
ये जानकारी UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने ट्विटर के जरिए दी है.
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए लिखा था, 1 से 2 दिनों के भीतर सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यूजीसी अध्यक्ष ने लिखा था, ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों के यूजी प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा,
सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की प्रक्रिया 2 दिनों में शुरू हो जाएगी.’
सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से होगी.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई 2023 तक ऑनलाइन मोड में होनी है. सीयूईटी यूजी नेशनल लेवल की परीक्षा है.