CUET UG 2023 सीयूईटी एग्जाम पैटर्न यह होगा

1- सेक्शन 1-ए में भाषा से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

सेक्शन 1-बी में भाषा की समझ, शब्द कोष, लिट्रेरी एप्टीटयूट से जुड़े सवाल रहेंगे.

सेक्शन-2 में आपके डोमेन के विषय के सवाल NCERT के 12वीं के मॉडल सिलेबस के आधार पर पूछे जाएंगे.

सेक्शन-3 में जीके, करेंट अफेयर्स, मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी,  मैथ्स रीजनिंग, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

2- सेक्शन 1-ए/बी में 50 सवाल पूछे जाएंगे. 45 मिनट में इनमें से 40 के जवाब देने होंगे.

सेक्शन 2 में आपके डोमेन से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे.

इनमें से भी 40 के जवाब 45 मिनट में देने होंगे.

सेक्शन तीन में 75 सवालों में से 60 के जवाब देने होंगे. इसके लिए 1 घंटा मिलेगा.

MCQ बेस्ड सभी सवाल 5 नंबर के होंगे. इसमें हर गलत जवाब पर एक नंबर काट लिया जाएगा.

अधिक जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.