लाडली बहना पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in हुआ लांच

:मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है.

इस पोर्टल के जरिये आवेदन की स्थिति, कैंप का विवरण आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

गौरतलब है की, लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल 2023 से शिविरों का आयोजन करके भरे जायेंगे.

जिनकी ऑनलाइन एंट्री इसी पोर्टल पर की जायेगी.

महिलाओं से आवेदन प्रपत्र प्राप्त करके लाडली बहना योजना पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in एवं एप में ऑनलाइन एंट्री की जायेगी.

प्रविष्टि के बाद महिलाओं को पावती रसीद प्रदान की जायेगी.

यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी. उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी.

आवेदन फॉर्म भरने की सारी प्रक्रिया निःशुल्क होगी.