आइये जानते है स्टेप by स्टेप

– अग्निवीरों को 1 वर्ष में 30 annual leave एवं medical advice के अनुसार sick leave प्रदान की जाएंगी।

– इसके अलावा service hospital के माध्यम से अग्निवीरो को medical facility भी प्रदान की जाएगी।

– अग्निवीर को engagement period को पूरा होने से पहले release करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

– यह अनुमति कुछ exceptional cases में ही competent authority के approval से ही प्रदान की जाएगी।

– इस स्थिति में सेवा निधि की राशि में भी केवल अग्निवीर द्वारा किया गया contribution प्रदान किया जाएगा। जिसमें accrued interest शामिल किया जाएगा।

– सरकार द्वारा अग्निवीर corpus fund create किया जाएगा।

– जिसमें अग्निवीर एवं सरकार द्वारा contribution किया जाएगा।

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें