– इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते है ।

इस योजना के तहत आप अपनी ज़मीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है

साथ ही आप किसी उधार की पर ली गयी ज़मीन पर की गयी खेती का भी बीमा करवा सकते है ।

देश क उन किसानो का इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा ।

जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो ।

PMFBY के ज़रूरी दस्तावेज़ – किसान का आई डी कार्ड – आधार कार्ड – राशन कार्ड

– बैंक खाता – किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर   ID कार्ड )

– अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी

– खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर – आवेदक का फोटो – किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें