अगर आप भी राष्ट्रीय पेंशन व्यवस्था (NPS) या अटल पेंशन योजना (APY) में से क‍िसी में भी न‍िवेश करते हैं

तो इस खबर से आपका अपडेट रहना बहुत जरूरी है.

पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRDA) की दो पेंशन योजनाओं में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए अच्छी खबर है.

नए न‍ियम के तहत अब योजना से जुड़े सब्सक्राइबर यूपीआई (UPI Payment System) के जर‍िये भी अपना अंशदान कर सकेंगे.

इसके अलावा पेंशन फंड नियामक की तरफ से बताया गया क‍ि यद‍ि सब्सक्राइबर सुबह 9.30 बजे से अपले अंशदान करता है

तो उसे उसी दिन किया गया निवेश माना जाएगा.

वहीं 9.30 के बार मिलने वाली राशि की गणना अगले दिन के निवेश में की जाएगी.

अभी तक सब्सक्राइबर स्वैच्छिक अंशदान को आईएमपीएस/ एनईएफटी/ आरटीजीएस (IMPS / NEFT / RTGS) का यूज कर इंटरनेट बैंक‍िंग के जरिये सीधे भेज सकते थे.

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें