– सर्वप्रथम उम्मीदवार को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

– वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर "मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे" का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.

– इस पेज में आपको "verify name and account details" का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज को सेलेक्ट करके "View" के बटन पर क्लिक करना है.

– इसके बाद अगले पेज पर वर्ष 2019 में जो छात्र छात्राये 1 डिवीज़न से पास हुए है उनकी लिस्ट आ जाएगी |

– फिर आपको वापिस से दुसरे पेज में जाकर "click to apply" के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

– अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर बालक बालिका योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.

– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, ifsc code को सही सही भरना होगा |

– सारी जानकारी भरने के बाद save के बटन पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको go to home पर क्लिक करना होगा ओर फिर finalize Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

– उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर सही के निशान पर टिक करना होगा।

– और फिर उसके बाद फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा

– इस तरह आपका Balak Balika Protsahan Yojana मे पंजीकरण पूरा हो जायेगा |