मोदी सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) में बड़ा बदलाव हुआ है। 1 अक्टूबर से टैक्सपेयर्स इस योजना से नहीं जुड़ सकेंगे।

नवीनतम संशोधन में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी ऐसा नागरिक जो आयकर दाता है या पहले रहा है, अटल पेंशन योजना (APY) में शामिल होने के लिए योग्य नहीं होगा।

नए संशोधन के अनुसार, अगर कोई टैक्सपेयर्स 1 अक्टूबर 2022 या उसके बार अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनता है तो उसका अकाउंट बंद करके उसका पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा।

अकाउंट होगा बंद

अटल पेंशन योजना के तहत से 18-40 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है।

क्या है अटल पेंशन योजना?

इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन का इंतजाम है। पेंशन की रकम आपके योगदान पर निर्भर है।

क्या है अटल पेंशन योजना?

अटल पेंशन योजना (APY) वित्त वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी.    Apply Online 👇

आज ही करें Atal Pension scheme में रजिस्ट्रेशन 

This is one platform where you will get All Government & Central Schemes, Latest Agricultural & Education News & more trending topics as daily updates.