अटल पेंशन योजना स्कीम मे क्या बदलाव किए गए हैं?? 1 October 2022 से अब इस स्कीम को वही व्यक्ति ले सकता है जो सरकार को टैक्स का PAY नहीं करता है। यानि कोई TAX PAYER व्यक्ति इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकता है।
इस स्कीम को वो लोग नहीं ले सकते जो आयकर के दायरे मे आते है, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही EPF या EPS जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं। कौन नहीं ले सकता इस स्कीम को
पॉलिसी धारक की Death के बाद उसकी पत्नी की भी Death हो जाती है तो Pensioner के नॉमिनी को 1 लाख 70 हजार रु. से लेकर 8 लाख 50 हजार रु. की एकमुस्त रकम दी जाएगी।