कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों को उनके वर्ग के अनुसार कृषि यंत्रों (Agriculture Equipment) के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती हैं.

किसानों को सूक्ष्म कृषि यन्त्र पर 90% सब्सिडी दी जाती हैं.

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 75% सामान्य वर्ग को 80% एससी/एसटी वर्ग को सब्सिडी प्रदान की जा रही है एवं अन्य कृषि उपकरणों पर 50% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

इन कृषि यंत्रों को को खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

– बूम स्प्रेयर – ब्रश – कल्टीवेटर, – सिंचाई पाइप, – मिनी दाल मिल, – मिली ऑयल मिल,

– मल्टी क्रॉप थ्रेशर, – धान पैड़ी थ्रेशर, – पॉवर डस्टर, – पॉवर स्प्रेयर, – रीपर कम ब्लेंडर,

– स्ट्रॉ रैपर – राइस मील, – स्ट्रा विथाउट रैक, – स्ट्रा मैनेजमेंट, – पंप सेट 10 HP

योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें