आइये जानते है स्टेप by स्टेप

भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया गया है।

तीनों सेनाओं के द्वारा एक संयुक्त press conference का आयोजन किया गया।

जिस के दौरान बयान जारी किया गया कि सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा।

सेना द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि सशक्त बलों में उम्र बढ़ती जा रही है जोकि चिंताजनक है।

– सभी अग्निवीरों की सेवा शर्ते नियमित सैनिकों की जैसी ही होगी। 24 june 2022 को अग्निपथ योजना के अंतर्गत पंजीकरण आरंभ किया जाएगा

वायु सेना में अग्निवीरो का पहला batch december में शामिल किया जाएगा।

इस batch का परीक्षण 30 december को आरंभ कर दिया जाएगा। भारतीय नौसेना द्वारा june तक अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती का ब्यौरा जारी कर दिया जाएगा।

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही Trending Topic और रोचक वेबस्टोरी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें