Vidhwa Pension List UP 2022-23: उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण विभाग द्वारा द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई विधवा पेंशन लिस्ट एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल पर जारी कर दी गई है. इस नवीन सूची में जिन विधवा / निराश्रित महिलाओं को नाम होगा उन्हें पेंशन प्रदान की जायेगी.

Vidhwa Pension List UP 2022-23
गौरतलब है की, यूपी सरकार द्वारा विधवा / निराश्रित महिलाओं को हर तीन महीने में 3000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जाती है. विधवा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि से महिलाएं स्वयं व उनपर आश्रित बच्चों का भरण पोषण आसानी से कर सकेंगी. आइये जानते हैं, विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें.
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें?
- स्टेप 1: विधवा पेंशन लिस्ट यूपी चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको निराश्रित महिला पेंशन का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको पेंशनर सूची (2022-23) का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद आपको जनपद, विकासखंड, ग्राम पंचायत, एवं ग्राम आदि का चयन करना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद कुल पेंशनर्स सेक्शन में दी गयी पेंशनर्स संख्या पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: जैसे ही पेंशनर्स संख्या पर क्लिक करोगे, उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट खुलकर आ जायेगी.
- स्टेप 7: इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में जिन महिलाओं का नाम होगा, उन्हें विधवा पेंशन प्रदान की जायेगी.
विधवा पेंशन लिस्ट यूपी हेतु पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को प्रदान किया जाएगा.
- आवेदिका उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- आवेदिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदिका के पास एक वेध बचत बैंक खाता होना चाहिए.
विधवा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Leave a Comment