Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में इस महीने बड़ी हलचल देखने को मिली अगले हफ्ते बाजार में 4 कंपनियां अपने आईपीओ ओपन करने जा रही हैं अगर आप भी अपना पैसा लगाना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है आइये जानते है इन कंपनी के नाम व इनमे पैसा लगाने से क्या होगा फायदा.
Upcoming IPO
इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट में रौनक रहने वाली है कुछ कम्पनियों ने पिछले महीने लगातार अपना आईपीओ लांच किया है ये सिलसिला ऐसे ही अभी भी इस हफ्ते जारी रहने वाला है अगर आप भी शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने से चूक गए हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है अगले हफ्ते से 4 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे जिसमें पैसा लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और 6 कंपनिया इस हफ्ते अपने शेयरों की लिस्टिंग के लिए तैयार है आइये देखते है इनके बारे में.
इसे भी देखे: Jai Balaji Industries Share Price 2023 रॉकेट की तेजी से बढ़ा जय बालाजी इंडस्ट्रीज का शेयर, देखे भाव
Rishabh Instruments IPO
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है इसमें आप 1 सितम्बर तक निवेश कर सकते है क्यूकि 1 सितम्बर को यह बंद हो जायेगा यह इश्यू 75 करोड़ रूपए का होगा और OFS 9.43 मिलियन है आईपीओ का प्राइस बैंड 418 से 441 रूपए तक रहेगा इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 491 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है इसके अलावा कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मार्केट में 11 सितंबर को हो सकती है.
Mono Pharmacare IPO
मोनो फार्मकेयर एक SME आईपीओ है यह सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अगस्त को ओपन होना वाला है इसमें फ्रेश इश्यू 53,00,000 शेयरों का होगा जो कुल मिलाकर 14.84 करोड़ रूपए का होगा अभी इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं होगा इसकी प्राइस रेंज 26 से 28 रूपए है इस कंपनी का आईपीओ 30 अगस्त को क्लोज हो जाएगा और 7 सितंबर को इन शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
CPS Shapers IPO
यह आईपीओ 29 अगस्त को ओपन हो रहा है यह भी एक SME IPO है यह एक टैक्सटाइल कंपनी है इसके लिए 185 करोड़ रूपए का फिक्स प्राइस बैंड रखा गया है यह कंपनी 11.10 करोड़ रूपए जुटाने का इरादा बना रही है और यह आईपीओ 31 अगस्त को क्लोज हो जायेगा 8 सितम्बर को इसकी मार्केट लिस्टिंग हो सकती है.
Basilic Fly Studio IPO
यह 1 सितम्बर को ओपन होने वाला है और 5 सितम्बर को बंद हो जायेगा इस आईपीओ के जरिए 68.4 लाख इक्विटी शेयरों जारी किए जाएंगे इसमें 62.4 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू किया जाएगा कंपनी और प्रमोटरों द्वारा छह लाख शेयरों का OFS किया जाएगा कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 13 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है फिलहाल अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की गई है.
जरुर देखे: PM Mudra Loan Yojana 2023 शुरू करना है खुद का बिज़नेस? सरकार दे रही बिना गारंटी 10 लाख का लोन
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.