Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

UP Scholarship 2023-24 Registration starts at scholarship.up.gov.in on Sept 15; Last Date is November 10th, Check Status

UP Scholarship 2023-24
UP Scholarship 2023-24
Written by SinghParamjeet

UP Scholarship 2023-24: हर साल उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन मांगे जाते है यह कार्यक्रम उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में साक्षरता दर को बढ़ाने व राज्य की सामाजिक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है.

इसमें सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गये है हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देंगे.

UP Scholarship 2023-24 Registration starts at scholarship

उत्तरप्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा जो विद्यार्थी कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक की पढाई कर रहे है व किसी कॉलेज में अपनी स्नातक की पढाई कर रहे है उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता हेतु छात्रवृति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये है.

इस उत्तरप्रदेश योजना में यूपी छात्रवृति योजना के माध्यम से प्रदेश की साक्षरता दर में वृद्धि होगी इसके अंतर्गत जो छात्र पैसो की कमी के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़ देते है उनको ध्यान में रखते हुए इस छात्रवृति को प्रारंभ किया गया है.

इसमें छात्र की योग्यता के अनुसार ही इस छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जायेगा इसके लिए छात्र की बायोमेट्रिक उपस्तिथि का होना भी आवश्यक है अब इस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रिक्रिया शुरू हो चुकी है.

यह भी जाने: BC Sakhi Yojana UP 2023

UP Scholarship 2023-24 Registration Dates and Correction Form Dates

आवेदन का प्रकारमहत्वपूर्ण तारीखे
आवेदन भरने की तारीख15 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख10 नवंबर 2023
विद्यार्थी द्वारा संस्थान की हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट तारीख20 नवंबर 2023
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख15 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक
संशोधित आवेदन जमा करने की तिथि26 दिसंबर 2023

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 से सम्बंधित पूरी जानकारी

Scholarship Scheme NameDepartment NameRegistration Period
Post-Matric Scholarship for Minority Students, UPMinority Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
OBC, UP Post-Matric ScholarshipBackward Class Welfare Department, UP GovtJuly to October
SC/ST/General Category, UP Post-Matric ScholarshipSocial Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
SC/ST/General Category, UP Post-MatricSocial Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
Post-Matric Intermediate Scholarship for Minority, UPMinority Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
OBC, UP Post-Matric Intermediate ScholarshipBackward Class Welfare Department, UP GovtJuly to October
SC/ST/General Category, Other State Scholarship, UPSocial Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
Pre-Matric Scholarship for Minority Students, UPMinority Welfare Department, UP GovernmentJuly to October
OBC, UP Pre-Matric ScholarshipBackward Class Welfare Department, UP GovtJuly to October
SC/ST/General Category, UP Pre-Matric ScholarshipSocial Welfare Department, UP GovernmentAugust 10, 2023, to October 10, 2023

इसको भी पढ़े: UP Postmatric Scheme List 2023

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 की पात्रताएं

  • इसके लिए छात्र को उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिये.
  • इसके लिए आपको राज्य के किसी भी स्कूल व कॉलेज में पढना आवश्यक है.
  • कक्षा 9 व 10 में पढ़ रहे छात्र भी इसके लिए पात्र है.
  • सामान्य छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नही होनी चाहिये.
  • आरक्षित वर्ग के छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से ज्यादा नही होनी चाहिये.
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नही होना चाहिये.

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • स्नातक का एड्मिसन फॉर्म
  • बैंक खाता
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

UP Scholarship 2023-24 Registration प्रिक्रिया

  • इस छात्रवृति में आवेदन के लिए हमे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज खुलने पर हमे अनुदान योजना के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसमें मांगी गई सारी जानकारी को भरे और पंजीकरण के लिए आगे बढ़े.
  • अब आपसे इसमें मांगे गये सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है.
  • इसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करे.
  • अब आपके पास ओटीपी आयेगे उसको सत्यापित करे.
  • नीचे सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे और आपका आवेदन हो जायेगा.

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!