Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UP Bhulekh | यूपी (उप) भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी, UP Land Record

उत्तर प्रदेश भूलेख | UP Bhulekh Khasra Khatauni | यूपी भूलेख खसरा खतौनी नक़ल, जमाबंदी | upbhulekh.gov.in | Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi | यूपी भूलेख

UP Bhulekh Land Record

उत्तर प्रदेश भूलेख (UP Bhulekh): उत्तर प्रदेश वासियों, अब आपको अपनी भूमि की जानकारी (Land Record) चेक करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिए है. भूमि से सम्बंधित रिकॉर्ड को सुनियोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने UP Bhulekh नाम का एक ऑफिसियल वेब पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से राज्य के लोग घर बैठे ही उत्तरप्रदेश भूलेख, खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल आदि की जानकारी ऑनलाइन हांसिल कर सकेंगे.

UP Bhulekh | उत्तर प्रदेश (यूपी) भूलेख

भूलेख का अर्थ होता है, भूमि से सम्बंधित लिखित जानकारी। भूलेख को अलग-अलग जगहों पर कई नामों से जाना जाता है, जैसे जमाबंदी, भूमि अभिलेख, भूमि का ब्यौरा, खेत के कागजात, भू-नक्शा आदि. भूलेख की मदद से आप अपनी जमीन पर मालिकाना हक जता सकते है, क्योंकि भूमि अभिलेख में जमीन से जुडी सारी जानकारी होती है. दोस्तों इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल की मदद से जमाबंदी (खसरा, खतौनी) की नकल और अन्य जमीन से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त करनी है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है.

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल (UP Bhulekh Portal )

भूलेख वेब पोर्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड (UP Bhulekh) को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए इस प्रकार किया गया है की, भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके| दोस्तों UP Bhulekh Portal में जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी बिलकुल सही दर्ज की जाती है. जिसकी मदद से आप भूमि कि जमाबंदी, खसरा, खतौनी, भूमि का नक्शा तथा अन्य जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो.

UP Bhulekh Portal Highlights

पोर्टल का नाम UP Bhulekh
किसके द्वारा लांच किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/

यूपी भूलेख पोर्टल का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Bhulekh Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से सम्बंधित जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके. राज्य के नागरिक घर बैठे मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक भूमि-अभिलेख, भू-नक्शा, जमाबंदी, खसरा खतौनी आदि की जानकारी ले सकेंगे.
  • राज्य के नागरिक घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
  • यूपी भूलेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों, पटवारखाने, आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • लोगों का समय बचेगा.

यूपी भूलेख :खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन | UP Bhulekh Online 2021 @upbhulekh.gov.in

उत्तर प्रदेश के जो लोग अपनी जमीन से जुडी जानकारी जैसे खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल, आदि प्राप्त करना चाहता है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.

UP Bhulekh Portal
  • वेबसाइट खुलने के बाद ऑनलाइन सुविधाओं की सूची खुल जायेगी.
  • अगर आप खसरा खतौनी की नक़ल देखना चाहते है तो, तो “खतौनी अधिकार अभिलेख की नक़ल देखें” पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “कैप्चा कोड” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
bhulekh up
  • अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा.
Uttar pradesh land record
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, और ग्राम का चुनाव करना है.
  • अगर सूचि में ग्राम नहीं दिख पा रहा है तो ग्राम का पहला अक्षर चुन लीजिये|
  • चुनाव के बाद आपको अपनी जमीन की जानकारी देनी होगी।
UP Land Record
  • ये आप बड़ी ही आसानी से “खसरा/गाटा संख्या द्वारा”, “खाता संख्या द्वारा”, “खातेदार के नाम द्वारा” या “नामांतरण दिनांक से” खोज सकते हैं
  • इसके बाद उचित टैब का चयन करे और फिर आवश्यक विवरण दर्ज करे |
  • इसके पश्चात् बॉक्स पर क्लिक करे | सभी जानकारी भरने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको भूलेख की सारी जानकारी दिखने लगेगी |
UP bhulekh land record
  • आप भूलेख का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं, डाउनलोड कर सकते है

UP Bhulekh Portal @upbhulekh.gov.in पर लॉगिन कैसे करें?

up bhulekh login
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको “खतौनी लॉगिन” या “खसरा लॉगिन” में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh land record login
up bhulekh login page
  • इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक भूलेख यू पी पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जाने?

up bhulkeh rajasv gram khatauni code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद राजस्व ग्राम खतौनी का कोड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.

भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड कैसे जाने?

  • सबसे पहले आपको UP Bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने” का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
bhulekh up bhukhand gaate ka code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • समस्त विवरण का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति कैसे जाने?

up bhulkeh rajasv gram khatauni code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति प्रदर्शित हो जायेगी.

भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति कैसे जाने?

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
up bhulkeh rajasv gram khatauni code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जान पाएंगे.

खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख-खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
up bhulkeh rajasv gram khatauni code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh khatauni ansh nirdharan ki nakal
  • इस पेज में आपको खसरा/गाटा संख्या दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आप खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देख सकते हैं.

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति कैसे देखें?

up bhulekh rajasv gram sarvjanik sampatti
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • उसके बाद खसरा/गाटा संख्या दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

निष्क्रांत सम्पति कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख – खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “निष्क्रांत संपत्ति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh nishkrant sampatti
  • इस पेज में आपको जनपद, एवं तहसील का चयन करना होगा.
  • उक्त विवरण का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

शत्रु संपत्ति कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख – खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “शत्रु संपत्ति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh shatru sampatti
  • इस पेज में आपको जनपद, एवं तहसील का चयन करना होगा.
  • उक्त विवरण का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

राजकीय आस्थान कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख – खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजकीय आस्थान” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh shatru sampatti
  • इस पेज में आपको जनपद, एवं तहसील का चयन करना होगा.
  • उक्त विवरण का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

जिलों की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख-खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “जिला” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
uttar pradesh district list
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उत्तर “Uttar Pradesh District List” खुल जायेगी.

तहसील की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख-खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “तहसील” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
uttar pradesh tehsil list
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उत्तर “Uttar Pradesh Tehsil List” खुल जायेगी.

परगना की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख-खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “परगना” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
uttar pradesh paragna list
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उत्तर “Uttar Pradesh Pargana List” खुल जायेगी.

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश भूलेख-खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
sarvjanik sampatti register
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उत्तर “राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर” खुल जाएगा.

यूपी भूलेख जिलों की सूची | Uttar Pradesh District List

Serial No.District Name (English)District Name (Hindi)
1Agra(146)आगरा(146)
2Aligarh(143)अलीगढ़(143)
3Ambedkarnagar(178)अम्बेदकरनगर(178)
4Amethi(203)अमेठी(203)
5Amroha(137)अमरोहा(137)
6Auraya(162)औरैया(162)
7Ayodhya(177)अयोध्या(177)
8Azamgarh(191)आजमगढ(191)
9Badaun(149)बदांयू(149)
10Bagpat(139)बागपत(139)
11Ballia(193)बलिया(193)
12Balrampur(182)बलरामपुर(182)
13Banda(170)बाँदा(170)
14Barabanki(176)बाराबंकी(176)
15Bareilly(150)बरेली(150)
16Basti(185)बस्ती(185)
17Behraich(180)बहराइच(180)
18Bhadohi(198)भदोही(198)
19Bijnor(134)बिजनौर(134)
20Bulandshahar(142)बुलन्द शहर(142)
21Chandauli(196)चन्दौली(196)
22Chitrakoot(171)चित्रकूट(171)
23Deoria(190)देवरिया(190)
24Etah(201)एटा(201)
25Etawah(161)इटावा(161)
26Farrukhabad(159)फर्रूखाबाद(159)
27Fatehpur(172)फतेहपुर(172)
28Firozabad(147)फिरोजाबाद(147)
29Gbnagar(141)गौतम बुद्ध नगर(141)
30Ghaziabad(140)गाजियाबाद(140)
31Ghazipur(195)गाजीपुर(195)
32Gonda(183)गोंडा(183)
33Gorakhpur(188)गोरखपुर(188)
34Hamirpur(168)हमीरपुर(168)
35Hapur(204)हापुड़(204)
36Hardoi(155)हरदोई(155)
37Hathras(144)हाथरस(144)
38Jalaun(165)जालौन(165)
39Jaunpur(194)जौनपुर(194)
40Jhansi(166)झांसी(166)
41Kannauj(160)कन्नौज(160)
42Kanpurdehat(163)कानपुर देहात(163)
43Kanpurnagar(164)कानपुर नगर(164)
44Kasganj(202)कासगंज(202)
45Kaushambhi(174)कौशाम्बी(174)
46Kheri(153)खीरी(153)
47Kushinagar(189)कुशीनगर(189)
48Lalitpur(167)ललितपुर(167)
49Lucknow(157)लखनऊ(157)
50Maharajganj(187)महाराजगंज(187)
51Mahoba(169)महोबा(169)
52Mainpuri(148)मैनपुरी(148)
53Mathura(145)मथुरा(145)
54Mau(192)मऊ(192)
55Meerut(138)मेरठ(138)
56Mirzapur(199)मिर्जापुर(199)
57Moradabad(135)मुरादाबाद(135)
58Muzaffarnagar(133)मुजफफर नगर(133)
59Pilibhit(151)पीलीभीत(151)
60Pratapgarh(173)प्रतापगढ(173)
61Prayagraj(175)प्रयागराज(175)
62Raebareli(158)रायबरेली(158)
63Rampur(136)रामपुर(136)
64Saharanpur(132)सहारनपुर(132)
65Sambhal(205)सम्भल(205)
66Santkabirnagar(186)सन्तकबीर नगर(186)
67Shahjahanpur(152)शाहजहांपुर(152)
68Shamli(206)शामली(206)
69Shravasti(181)श्रावस्ती(181)
70Sidharthnagar(184)सिद्धार्थनगर(184)
71Sitapur(154)सीतापुर(154)
72Sonbhadra(200)सोनभद्र(200)
73Sultanpur(179)सुल्तानपुर(179)
74Unnao(156)उन्नाव(156)
75Varanasi(197)वाराणसी(197)

उत्तर प्रदेश से सम्बंधित अन्य लेख :

उत्तर प्रदेश – भूमि प्रकार सूची | UP Type of Lands

म स.भूमि प्रकारभूमि प्रकार का विवरणभूमि प्रकार का कोड(गाटा यूनिक कोड का 15-16 अंक)
11ऐसी भूमि, जिसमें सरकार अथवा गाँवसभा या अन्य स्थानीय अधिकारिकी जिसे1950 ई. के उ. प्र. ज. वि.एवं भू. व्य. अधि.की धारा 117 – क के अधीन भूमि का प्रबन्ध सौंपा गया हो , खेती करता हो ।11
21-कभूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों केअधिकार में हो।12
31क(क)रिक्त13
41-खऐसी भूमि जो गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट केअन्तर्गत व्यक्तियों के पास हो ।14
52भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।21
63भूमि जो असामियों के अध्यासन या अधिकारमें हो।31
74भूमि जो उस दशा में बिना आगम केअध्यासीनों के अधिकार में हो जब खसरेके स्तम्भ 4 में पहले से ही किसी व्यक्तिका नाम अभिलिखित न हो।41
84-कउ.प्र. अधिकतम जोत सीमा आरोपण.अधि.अन्तर्गत अर्जित की गई अतिरिक्त भूमि -(क)जो उ.प्र.जोत सी.आ.अ.के उपबन्धो केअधीन किसी अन्तरिम अवधि के लिये किसी पट्टेदार द्वारा रखी गयी हो ।42
94-क(ख)अन्य भूमि ।43
105-1कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)51
115-2कृषि योग्य भूमि – पुरानी परती (परतीकदीम)52
125-3-ककृषि योग्य बंजर – इमारती लकड़ी केवन।53
135-3-खकृषि योग्य बंजर – ऐसे वन जिसमें अन्यप्रकर के वृक्ष,झाडि़यों के झुन्ड,झाडि़याँ इत्यादि हों।54
145-3-गकृषि योग्य बंजर – स्थाई पशुचर भूमि तथा अन्य चराई की भूमियाँ ।55
155-3-घकृषि योग्य बंजर – छप्पर छाने की घास तथा बाँस की कोठियाँ ।56
165-3-ङअन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।57
175-क (क)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – कृषि हेतु58
185-क (ख)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – आबादी हेतु59
195-क (ग)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – सामुदायिक वनाधिकार हेतु60
206-1अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।61
216-2अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।62
226-3कब्रिस्तान और श्मशान (मरघट) , ऐसेकब्रस्तानों और श्मशानों को छोड़ करजो खातेदारों की भूमि या आबादी क्षेत्र में स्थित हो।63
236-4जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।64
247भूमि जो असामियों के अघ्यासन या अधिकारमें हो।71
259भूमि के ऐसे अध्यासीन जिन्होने खसरे के स्तम्भ 4 में उल्लिखित व्यकि्त की सम्मतिके बिना भूमि पर अधिकार कर लिया हो।91

कम्प्यूटराइजेशन सम्बन्धित शासकीय आदेश

महत्वपूर्ण लिंक

Contact Information

  • Computer Cell Board Of Revenue Lucknow, Uttar Pradesh
  • Email Id [email protected]
  • Phone Number: 0522-2217145

Leave a Comment