Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UIDAI ने किया अलर्ट 2023! इस तरह के Aadhaar कार्ड नहीं हैं मान्य, बड़े नुकसान का खतरा

Aadhaar New Update- जैसा की सभी जानते है की सभी जानते है आधार कार्ड एक महत्वपुर्ण दस्तावेज है, यह कार्ड सभी जगह काम आता है। किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी सभी जगह पर इस कार्ड की जरूरत पड़ती है। अधिकांश आधार कार्ड धारक अपने कार्ड को प्लास्टिक का लेमिनेशन करवा लेते है। कुछ लोगो ऐसे है जो इस कार्ड का उपयोग प्लास्टिक कार्ड के रूप में करते है।

आधार कार्ड UIDAI ने किया अलर्ट (Aadhaar New Update)

यदि आपने भी इस तरह के का कोई काम किया है जैसे कि प्लास्टिक का लेमिनेशन या फिर प्लास्टिक कार्ड का उपयोग कर रहे है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। बता दें, हाल ही में आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक बड़ी अपडेट लेकर आई है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कई बार लोगो को बता चुकी है कि आधार कार्ड को तरह उपयोग करने से कार्ड पर QR कोड काम करना बंद सकता है, इसके अलावा आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी चोरी हो सकती है।

इस तरह होता है आधार कार्ड से डाटा चोरी

बता दें, सूत्रों के अनुसार UIDAI ने एक बयान में कहा था की प्लास्टिक आधार या फिर स्मार्ट आधार कार्ड का इस्तेमाल न करें, क्योकि ऐसे कार्ड उपयोग करने से आपके आधार कार्ड की निजी जानकारी हेक होने का खतरा है। इसलिए हम सभी को शतर्क रहने की जरुरत है। कई बार ऐसा होता प्लास्टिक आधार कार्ड काम करना बंद कर देता है, ऐसा इसलिए क्योकि इसकी अनाधिकृत छपाई की वजह से QR कोड काम बंद कर देता है। इसी वजह से आधार में मौजूद आपकी निजी जानकारी भी चोरी होने का खतरा बना रहता है।

बता दें, आधार स्मार्ट कार्ड की अनाधिकृत छपाई पर अधिकांश यूजर 50 से 300 रुपए कर देते है। यदि आप प्लास्टिक से लेमिनेट किया हुआ या PVC स्मार्ट आधार कार्ड का उपयोग कर रहे है तो यह कार्ड किसी भी जगह नहीं माना जायेगा उस कार्ड को अमान्य माना जाएगा।

ये आधार कार्ड वैध माना जायेगा!

UIDAI के अनुसार आधार कार्ड वही वैध माना जायेगा जो UIDAI के विभाग से भेजा हुआ कार्ड। या फिर UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करके सामान्य कागज प्रिंट आउट निकाला गया हो और एम आधार पूरी तरह वैध है। बता दे, अपने आधार कार्ड को स्मार्ट आधार या इसके कलर्ड प्रिंट करवाने की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए आप सामान्य कागज पर प्रिंट किया हुआ कार्ड या आधार कार्ड कटा हुआ भाग का उपयोग करें। यदि आपका कार्ड खो गया है तो आप इसे https://eaadhaar.uidai.gov.in से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

आपसे अनुरोध है कि आप इस जरूरी सूचना को अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें, ताकि इस जरुरी सूचना से अवगत रहे।

Leave a Comment