Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Housing Board RHB e-Nilami (E-Auction) 2023: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी

Rajasthan Housing Board RHB E-Nilami
Rajasthan Housing Board RHB E-Nilami

Rajasthan Housing Board E-Auction 2020 | RHB E-Nilami 2020 Registration | Rajasthan Housing Board Scheme | राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी @urban.rajasthan.gov.in | Raj Online Flats Auction 2020

RHB E-Nilami 2020: राजस्थान राज्य सरकार ने पहली बार राजस्थान में आनलाइन घरों की निलामी के लिए एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अनुसार व्यक्ति राजस्थान राज्य में कहीं पर भी घर या फ्लैट निश्चित दाम में आनलाईन खरीद सकता है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना का पूरा लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी 2020

भारत देश में राजस्थान राज्य का अधिकतर भाग मरूस्थलीय है। जिसके वजह से वहां लोगों का काम या कारोबार करना थोड़ा मुश्किल है। जिससे वहां के अधिकांश लोगों के घर तथा फ्लैट खाली हैं, व घरों तथा फ्लैटों की निलामी करना भी उनके लिए नामुमकिन सा है।

इस समस्या से निपटने के लिए राजस्थान राज्य सरकार ने RHB e-auction आनलाइन घरों की निलामी की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस प्रकार आनलाइन निलामी करने से सरकार तथा सामान्य वर्ग को काफी लाभ प्राप्त होता है। तथा यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और तेज है।

आनलाइन निलामी हेतु सरकार घर तथा फ्लैट से जुड़े कई प्रकार के तस्वीर और मानचित्र अपने आनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर डालती रहती है। इच्छुक उम्मीदवार इस योजना से संबंधित घर तथा फ्लैट के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप घर तथा फ्लैट की अधिक तस्वीरों के लिए भी आरएचबी बोर्ड के आधिकारीक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 Jan Suchna Portal Rajasthan @jansoochna.rajasthan.gov.in

Rajasthan Housing Board RHB e-Nilami (E-Auction) 2020

खबरों के अनुसार, राजस्थान राज्य सरकार ने 6 सितंबर 2020 को नए निलामी की तारीख बताई है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत सरकार ई- आक्शन तथा इससे संबंधित आनलाइन लेन-देन की सुविधाएं आपको उपलब्ध करा रही है। इस बार की निलामी पहले से अलग होगी क्योंकि सरकार द्वारा पहली बार इस आनलाईन निलामी में रिवर्स बिडिंग विधि का प्रयोग किया जाएगा।

रिवर्स बिडिंग विधि के अनुसार जो व्यक्ति छूट दर की राशि से  आनलाईन फ्लैट की बोली लगाएगा, उसे बाद में अन्य बिडरों से अधिक बोली लगाने का मौका दिया जाएगा तथा घर खरीदने का मौका भी दिया जाएगा।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

RHB E-Auction Portal Application Process

  • सबसे पहले आप राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल rhbonline.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब आप “ई- सर्विसेज” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको “निलामी” का आप्शन दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आगामी तथा पिछली दोनों ही सूची खुल जाएगी। अब आप अपने पसंद से निलामी की पीडीएफ अधिसूचना अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • निलामी से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी आपको पीडीएफ के जरिए पर्याप्त हो जाएगी।

Rajasthan Ration Card List 2020-21- राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी 2020 रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक आरएचबी ई- निलामी के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाएं।
  • अब आपके सामने “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मेनू बार पर “बोलीदाता पंजीकरण” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। आप आवेदन फार्म में सारी जानकारी, अपना नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण, इत्यादि सही-सही भरकर “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होने के पश्चात आप आनलाइन बैंकिंग माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा कर दें।
  • निलामी में बोली लगाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट से लागईन कर सकते हैं।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आरएचबी ई- निलामी 2020 महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन हैं। तथा निलामी की प्रक्रिया, घर बेचने और खरीदने की सुविधा, भी आनलाइन माध्यम से है।
  • राजस्थान सरकार के रियल स्टेट कारोबार में आई भारी गिरावट के चलते राजस्थान के कई शहरों में घर व फ्लैट बिक नहीं पाएं। व्यापार मंदा होने के कारण लोग राजस्थान में घर खरीदने की कोशिश नही कर रहे हैं। लेकिन आनलाइन सुविधाएं और कुछ दरों में छूट प्रदान करने पर अब इन घरों को बेचा जा रहा है।
  • राजस्थान के कोटा, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर तथा अलवर क्षेत्रों में निलामी के लिए लगभग 24000 घर है।
  • भविष्य में फिर से घर बेचने की स्थिति में आरएचबी आनलाइन सुविधा तथा अन्य छूट दरों के साथ वापसी कर सकता है।

Rajasthan Housing Board Toll Free Number

Contact between 8 AM to 8 PM

  • 0141-2744688
  • 0141-2740009
  • 9461054319
  • 9461054291
  • 9460254319
  • 9461054292

Leave a Comment