Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

सुकन्या समृद्धि योजना SSY Scheme Details: जानें आयकर लाभ, ब्याज दर 2023, आयु सीमा

SSY Scheme Details:
SSY Scheme Details:
Written by Jaswant Singh

सुकन्या समृद्धि योजना: प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए की है. इस योजना का उद्देश्य देश की युवा लडकियों की शिक्षा व आर्थिक रूप से मजबूत बनाये रखने के लिए की है.

इसके अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की लडकियों का बैंक में खाता खुलवाया जाता है यह खाता आप पोस्ट ऑफिस, नेशनल बैंक व किसी अन्य एजेंसी द्वारा भी खुलवा सकते है.

लड़की की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होते ही आप यह राशी प्राप्त कर सकते है. आगे की पूर्ण जानकारी देखे.

सुकन्या समृद्धि योजना उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की लडकियों को शिक्षा की ओर बढ़ावा देना व शादी की उम्र तक उनके माता पिता को शादी में इस राशी का सहयोग मिल सके.

जरुर देखे: सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म PDF Sukanya Samriddhi Yojana Form Download 2023

सुकन्या समृद्धि योजना कितना पैसा/ब्याज मिलेगा

जमा राशिसमय अवधिकितना ब्याजमैच्योरिटी
₹ 25015 साल8%₹ 11,634
₹ 50015 साल8%₹ 23,267
₹ 1,00015 साल8%₹ 46,534
₹ 2,00015 साल8%₹ 93,068
₹ 3,00015 साल8%₹ 1.4 लाख
₹ 5,00015 साल8%₹ 2.33 लाख
₹ 10,00015 साल8%₹ 4.65 लाख
₹ 12,00015 साल8%₹ 5.58 लाख
₹ 50,00015 साल8%₹ 23.27 लाख
₹ 1,50,00015 साल8%₹ 69.8 लाख

सुकन्या समृद्धि योजना आवश्यक दस्तावेज

  • लड़की(बेटी) का जन्म प्रमाण पत्र
  • बेटी और माता-पिता की फोटो
  • माता पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर आपको कोई टैक्स नही देना होगा.
  • आपको जमा की गई राशि पर लगभग 8 प्रतिशत का ब्याज दिया जायेगा.
  • यह राशी टैक्स फ्री राशी है.
  • लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर वह पढाई के लिए पैसा निकाल सकती है.
  • लड़की की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी शादी के लिए पैसा निकल सकती है.
  • इस राशि को हम एक बैंक/पोस्ट ऑफिस से दूसरी बैंक/पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर करवा सकते है.

सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन कैसे करे

इस योजना में खाता खुलवाने के लिए अभिभावक को अपने नजदीकी अधिकृत बैंक में जाकर संपर्क करना होगा.

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता लड़की(बेटी) के नाम से खुलवाना होगा.

इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म के जरिए भी भाग ले सकते है तथा फॉर्म को बैंक व पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते है.

इसे भी पढ़े: Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023: सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर एवं इससे जुडी जरुरी जानकारी, यहाँ करें प्राप्त

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

Jaswant Singh

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!