STOCK MARKET TODAY: आप सभी जानते ही होंगे कि स्टॉक मार्किट में कम्पनियों में उतार चढाव देखने को मिलता ही है इसमें कमजोर ग्लोबल संकेतो के बीच घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है.
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी है आज सेंसेक्स और निफ्टी का कारोबार हरे निशान पर है.
STOCK MARKET TODAY
आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के इंडेक्स में तेजी बनी हुई है आज सेंसेक्स 200 अंको के ट्रेड के साथ मजबूती पर है और वंही निफ्टी का कारोबार 19900 पर पहुँच गया है.
आज स्टॉक मार्केट के कारोबार में हर सेक्टर में खरीददारी दिख रही है निफ्टी पर एफएमसीजी, फाइनेंशियल, बैंक, रियल्टी, मेटल, फार्मा आदि का इंडेक्स हरे निशान पर है.
आज निफ्टी 63 अंक बढ़कर 19,883 के लेवल पर है और वंही सेंसेक्स 197 अंको की बढ़त के साथ 66,796 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स में आज WIPRO, SUNPHARMA, SBI, NTPC, HCLTECH, TATAMOTORS आदि कंपनिया शामिल है.
इसे भी जाने: इन 3 पेड़ की खेती करके गारंटी के साथ आप कर सकते है करोड़ों की कमाई, ये मौका हाथ से न गवाएं
Wipro
- एनसीएलएटी ने विप्रो लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के लिए एक परिचालन ऋणदाता की याचिका को खारिज कर दिया है.
- एनसीएलएटी की दो-सदस्यीय चेन्नई पीठ ने कहा था कि विप्रो और याचिकाकर्ता के बीच लेनदेन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था.
- इसमें पाया गया कि दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता लेनदारों के लिए महज वसूली का कानून होने के लिए नहीं बनाई गई है.
Adani Enterprises
- कंपनी के मालिक गौतम अडानी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह ने ग्रुप की 2 लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है.
- प्रवर्तक समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 फीसदी से बढ़ाकर 71.93 फीसदी कर ली है.
- यह एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि प्रवर्तकों ने समूह की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 63.06 फीसदी से बढ़ाकर 65.23 फीसदी कर दी है.
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment