Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

SMAM Scheme 2023: किसानों को कृषि यन्त्र खरीदने पर मिलेगी 50 – 80 प्रतिशत सब्सिडी, लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

SMAM Scheme: सरकार किसानों की आय को दुगुना करने एवं उनके आर्थिक उत्थान के लिए काफी प्रयासरत है. इस हेतु समय-समय पर किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं ( Scheme For Farmers ) संचालित की जाती है. स्माम किसान योजना ( SMAM Kisan Yojana ) उनमे से एक है.

इस योजना के अंतर्गत सरकार आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी पर कृषि यन्त्र प्रदान करती है. यह योजना ऐसे किसानों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है, जिनकी आर्थिक व्यवस्था काफी खराब होती है. इस योजना के जरिये ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषक कृषि पर यन्त्र ले सकेंगे एवं अपनी आय को दुगुना कर सकेंगे.

इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि की जानकारी हम लेख में प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए आप लेख को आखिर तक जरूर पढ़े.

SMAM Scheme 2023

आज के समय में आधुनिक तरीके से खेती ( Farming ) करने के लिए किसानों के आधुनिक कृषि यन्त्र ( Agriculture Machinary ) का होना अनिवार्य है. इन आधुनिक कृषि यंत्रों से कृषि कार्यों को न केवल गति मिलती बल्कि किसानो की आय में भी सुधार आता है. कृषि उपकरण ( Krishi Upkaran ) खरीदने के लिए किसान स्माम स्कीम ( SMAM Yojana ) में आवेदन कर आधुनकि कृषि उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी प्राप्त कर सकते है. आइये जानते हैं योजना से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

PM Kisan Yojana में गलत आधार या खाता जुड़ने से नहीं मिल रहे पैसे तो ऐसे करें ठीक

कृषि उपकरणों पर 50 से 80% सब्सिडी

स्माम किसान योजना ( SMAM Yojana ) के अंतर्गत केंद्र सरकार कृषि उपकरणों ( Agriculture Equipment ) पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान कर रही है. यह योजना ( Kisan Krishi Yantra Yojana ) भारत के सभी जिलों में लागू है. देश का कोई भी किसान ( Farmer ) इस योजना में आवेदन कर सकता है एवं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है.

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो !
  • भूमि विवरण जोड़ते समय रिकॉर्ड करने के लिए भूमि ( ROR ) का अधिकार !
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी
  • किसी भी आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटरआईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट ) की कॉपी !
  • एससी / एसटी / ओबीसी के मामले में जाति श्रेणी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि !

सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्प्रथम आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Registration” मेनू में से “Farmer” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या Name (As Per Aadhar Card) का ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • तीनों में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करें.
  • फिर उसका नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचनाएं भरकर रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका इस योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

Kisan Credit Card Yojana: अगर उठाना चाहते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ, तो ऐसे करें आवेदन

SMAM Kisan Yojana Helpline Number

अधिक जानकारी के लिए, किसान अपने राज्य के अनुसार निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

  • उत्तराखंड – 0135- 2771881
  • उत्तर प्रदेश – 9235629348, 0522-2204223
  • राजस्थान – 9694000786, 9694000786
  • पंजाब- 9814066839, 01722970605
  • मध्य प्रदेश – 7552418987, 0755-2583313
  • झारखंड – 9503390555
  • हरियाणा – 9569012086
  • बिहार – 9431818911, 9431400000

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Aadhaar Link: ऐसे करें अपने किसान सम्मान निधि योजना को आधार से लिंक, तभी मिलेंगी 2 हज़ार रुपए की किस्त !

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: ग्रामीण आवास योजना की नयी सूची जारी, ऐसे देखें लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं

Krishi Yantra Subsidy Yojana: इस योजना के तहत सब्सिडी पर ले सकते हैं कृषि यन्त्र, जानिये कैसे ?

Leave a Comment