Samagra ID me Name Kaise Jode: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन, पारदर्शी संचालन एवं लाभार्थीयों का उचित डाटा प्रदान करने के लिए समग्र पोर्टल को लॉन्च किया है. जहाँ पर परिवार के सभी सदस्य अपना समग्र आईडी बनवा सकते हैं.
यदि किसी परिवार में बच्चे का जन्म हुआ है, तो वह परिवार समग्र आईडी (Family Samagra ID) में उस बच्चे का नाम भी जोड़ दिया जाना चाहिए. आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे समग्र आईडी में सदस्य का नाम कैसे जोड़े इसके बारे में जानकारी बताने वाले. इसलिए आप लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें.
Samagra ID me Name Kaise Jode
समग्र आईडी में परिवार के सदस्य का नाम इसलिए आवश्यक है ताकि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. Family Member Ka Name Samagra Portal Per Jorne का तरीका बहुत सरल है. आप यह कार्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं. यहाँ हमने समग्र पोर्टल के माध्यम से समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल एवं आसान भाषा में बताया है.
- समग्र कार्ड प्रिंट कैसे करें, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया
- नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें
- समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें?
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको सदस्य पंजीकृत करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा वह दर्ज करें एवं Submit बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजें बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 7: अब आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी प्राप्त होगा, वह दर्ज करें.
- स्टेप 8: ओटीपी वेरीफाई होने के बाद समग्र सदस्य पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- स्टेप 9: इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें, एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 10: इस प्रकार आप समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते हो.
Leave a Comment