Rajiv Gandhi Yuva sanskritik Aadan pradan karykram: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अन्य राज्यों में भ्रमण कराने के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम राजीव गांधी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम रखा गया है.
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 10000 लोगों को देश की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों सहित अन्य राज्यों में भ्रमण कराने की घोषणा की थी आपको देश घूमने का सुनहरा मौका मिल सकता है.
Rajiv Gandhi Yuva sanskritik Aadan pradan karykram में किन जगहों पर मिलेगा घुमने का मौका
इस योजना में सरकार आपके सामने पांच ऑप्शन रखेगी जिसमे से आप अपनी मनचाही जगह पर घूम सकते है ये जगह इस प्रकार है.
उत्तर पूर्वी भारत:- इसके अंतर्गत आने वाले राज्य असम,नागालैंड, मिजोरम,सिक्किम,मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश आदि है जिनमे आप घूम सकते है.
उत्तर पश्चिम भारत:- इसके अंतर्गत आने वाले राज्य दमन दीप, दादर नागर हवेली, गुजरात, राजस्थान आदि जंहा आप घूम सकते है.
मध्य भारत:- मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि राज्यों में घुमने का मौका मिल सकता है.
दक्षिण भारत:- कर्नाटक, तेलंगाना,केरल,लक्षद्वीप पांडिचेरी,तमिलनाडु आदि.
उत्तरी भारत:- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड इन राज्यों में घूम सकते है.
Rajiv Gandhi Yuva sanskritik Aadan pradan karykram के लिए पात्रता
- इसके लिए युवा को राजस्थान का निवासी होना चाहिये.
- उसकी आयु 15 से 29 वर्ष तक होनी चाहिये.
- युवाओं के 12वीं कक्षा में 60% अंक होने आवश्यक है.
- विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला राष्ट्रीय स्तर पर विजेता कलाकार भाग ले सकते है.
- खेलकूद और साहसिक गतिविधियों से जुड़ी प्रतियोगिताओं में जिला और राष्ट्रीय स्तर पर विजेता युवा भाग ले सकता है.
- जो युवा एनएससी, स्काउट गाइड, हिंदुस्तान गाइड, एनवाईकेएस के सदस्य हैं वह इस योजना में भाग ले सकते हैं.
- विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करने वाले युवा भी इस योजना का हिस्सा बन सकते है.
NOTE: इस योजना में भाग लेने वाले युवा राजस्थान यूथ बोर्ड की वेबसाइट youthboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.