राजस्थान आय प्रमाण(Income Certificate) पत्र फॉर्म: दोस्तों, आय प्रमाण-पत्र कई कार्यों में इस्तेमाल किया जाता हैं जैसे: सरकारी योजनाओं में आवेदन हेतु, स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, छात्रवृत्ति (Scholarship) प्राप्त करने के लिए, पेंशन, सरकारी नौकरी आदि में आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) की आवश्यकता होती है.
राजस्थान आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र फॉर्म Online Apply
आय प्रमाण पत्र में व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय तय की जाती है. आय प्रमाण पत्र की वैधता 6 महीने तक होती है. इसे 6 महीने बाद फिर से बनवाना पड़ता है. दोस्तों, इस लेख में हम आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैसे आवेदन करना है, तथा इसे बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Rajasthan Shubh Shakti Yojana: लड़की की शादी पर मिलेंगे 55000 रूपए, जानिये कैसे
राजस्थान आय प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
राशन कार्ड की छाया प्रति
वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
पहचान पत्र(Voter ID)
बिजली का बिल
अन्य दस्तावेज
राजस्थान जन्म प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
राजस्थान आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनवाने की प्रक्रिया:-
राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुज़ारना होगा.
– राजस्थान आय प्रमाण-पत्र आप ई-मित्र या तहसील कार्यालय में जाकर बनवा सकते हो.
– सर्वप्रथम आपको राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट का फॉर्म लेना होगा.
– फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी व फॉर्म के ऊपरवर्णित दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा.
– फॉर्म भरने के बाद “राजस्थान आय प्रमाण पत्र Application Form” पर नोटरी सिग्नेचर एवं तहसील की सील लगेगी.
– नोटेरी के Signature तथा seal लगने के बाद आय प्रमाण पत्र तैयार है।
डाउनलोड >> राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़
राजस्थान विवाह प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |
Leave a Comment