Rajasthan Income Certificate Form PDF 2021: दोस्तों, सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है. इन्हीं पात्रता मानदंडों में उम्मीदवार की आय भी आंकी जाती है. उम्मीदवार को अपनी आय (Income) को प्रदर्शित करने के आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बनवाना होता है, तब जाकर वह किसी सरकारी योजनाओं छात्रवृत्ति योजनाओं, सामाजिक योजनाओं, एवं पेंशन योजनाओं आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Rajasthan Aay Praman Patra Download 2021
राजस्थान के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है. Rajasthan Aay Praman Patra एक सरकारी दस्तावेज होता है जो व्यक्ति की पारिवारिक आय एवं व्यक्तिगत आय को प्रदर्शित करता है. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए income certificates Rajasthan (राजस्थान आय प्रमाण पत्र 2021) का होना आवश्यक है. इसके अलावा इनकम टैक्स (Income Tax) भरने, सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने आदि में भी आय प्रमाण-पत्र का होना जरुरी है.
यहां हम आपको Income Certificate Form PDF Rajasthan 2021 का सीधा लिंक प्रदान कर रहें हैं, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

Rajasthan Income Certificate Form PDF 2021
PDF Name | राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF |
Article | Rajasthan New Aay Praman Patra Form Download |
Year | 2021 |
State | Rajasthan |
Department | Revenue Department |
Beneficiary | State resident |
Benefit | government services |
Official Website | Click Here |
Income Certificate Form PDF Download In hindi | Download Here |
Rajasthan Income Certificate PDF Form | Download |
Scholarship new Income Certificate Form Pdf 2021 | Click Here |
राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट 2021 के लाभ (Benefits of Rajasthan Income Certificate 2021)
राजस्थान आय प्रमाण-पत्र उम्मीदवार अपने कई अलग-अलग कार्यों के लिए बनवाता है, उनमे कुछ कार्य निम्न प्रकार है:-
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इनकम सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया जाता है उनमे कुछ सेवाएं एवं योजनाएं निम्न प्रकार हैं:-
- छात्रवृत्ति के लिए,
- राशन कार्ड बनाने के लिए,
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए,
- जननी सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए,
- बालिका योजनाओं का लाभ उठाने के लिए,
- श्रमिक कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए,
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए,
- स्कूल कॉलेजों में आर्थिक आधार पर आरक्षण प्राप्त करने के लिए,
- एक निश्चित आय को दर्शाने के लिए,
- इनकम टैक्स को भरने के लिए,
राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
Documents Required For Rajasthan Aay Praman Patra: राजस्थान आय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-
- आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- वोटर आईडी, पैन कार्ड
- बिजली/पानी बिल
- संपत्ति के दस्तावेज
राजस्थान आय प्रमाण पत्र वैधता
दोस्तों, राजस्थान आय प्रमाण पत्र (Rajasthan Income Certificate) उम्मीदवार को दो प्रकार से जारी किये जाते हैं, पहले पारिवारिक आय प्रमाण-पत्र एवं दूसरा व्यक्तिगत आय प्रमाण-पत्र दोनों प्रमाण पत्रों की वैधता 6 महीने होती है.
Leave a Comment