Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) प्रसूति सहायता योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ | Prasuti Sahayata Yojana

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रमिक महिलाओं के लिए प्रसूति सहायता योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सरकार की और से 16000 हज़ार रूपए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. Prasuti Sahayata Yojana 2021 के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे हस्तांतरण किये जाएंगे.

Mukhya Mantri Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana (MMSSPSY) 2021

मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को इस योजना में पंजीकरण कराना होगा. इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 16000 रूपए की वित्तीय सहायता दो किस्तों में प्रदान की जायेगी. पहली क़िस्त 4000 रूपए गर्भावस्था के दौरान तथा दूसरी क़िस्त 12000 रूपए नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरान्त पंजीयन कराने एवं शिशु को एचबीवी टीकाकरण करने के बाद मिलेगी. इस लेख में, हम आपको योजना के उद्देश्यों, पात्रता, आवेदन कैसे करें, प्रमुख लाभार्थियों और संपूर्ण विवरण के बारे में बताएंगे।

Madhya Pradesh Prasuti Sahayata Scheme 2021 Overview

योजना का नाम प्रसूति सहायता योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लॉन्च की तारीक 1 अप्रैल 2018
सहायता धनराशि16000 रूपये
लाभार्थी राज्य की श्रमिक गर्भवती महिलाये

एमपी प्रसूति सहायता योजना 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदिका मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए ।
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • प्रेग्नेंसी का प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी सम्बन्धी दस्तावेज़
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रसूति सहायता योजना के प्रमुख लाभार्थी

कृषि मजदूरसिलाईसुहाग
लघु कृषक (ढाई एकड़ तक के भू-स्वामी)अगरबत्ती बनाने वालेबढ़ाई
घरेलू श्रमिकचमड़े की वस्तुए बनाने वालेफर्नीचर बनाने वाले
फेरी लगाने वालेजूते बनाने वाले कर्मचारीमाचिस एवं आतिशबाजी उद्योग लगे श्रमिक
दुग्ध श्रमिकऑटो रिक्शा चालकप्लास्टिक उद्योग
मछली पालन श्रमिकआटा मिलों में काम करने वालेनिजी सुरक्षा एजेन्सी में काम वाले
पत्थर तोड़ने वालेतेल मिलों में काम करने वालेकचरा बीनने वाले
पक्की ईंट बनाने वालेदाल मिलों में काम करने वालेसफाई क्मी
मोटर परिवहनचावल मिलों में काम करने वालेहम्माल एवं तुलावटी
हथकरघालकड़ी का काम करने वालेगृह उद्योगों में नियोजित
पावरलूमबर्तन बनाने वालेश्रमिक
रंगाई-छपाईकारीगर

Madhya Pradesh Prasuti Sahayata Yojana 2021 के अंतर्गत दिया जाने वाला लाभ

मुख्‍यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के तहत दी जाने वाली राशि निम्नप्रकार है:-

राज्य सरकार पहले ही 22 जिलों के गरीब लाभार्थियों के बैंक खातों में 80 करोड़ रुपये स्थानांतरित कर चुकी है। MP Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojana 2021 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान करेगी। अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक वेबसाइट http://shramsewa.mp.gov.in/mpbocwwb/hi-in पर जाएं

प्रसूति सहायता योजना 2021 में आवेदन कैसे करे?

राज्य की गर्भवती महिलाएं जो इस एमपी प्रसूति सहायता योजना में आवेदन करना चाहती है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को अपने नज़दीकी लोक स्वास्थ्य केंद्र एवं परिवार कल्याण विभाग में जाकर आवेदन कर सकते है ।
  • वहां जाकर वहां से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करें.
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें.
  • अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करा दें.
  • भुगतान करने हेतु हितग्राही को केवल ए.एन.एम/ चिकित्सक द्वारा भरा हुआ एवं सत्यापित मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड की प्रति एवं कंडिका 7 में वर्णित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे ।
  • आवेदिका को प्रसव की तारीख से 6 सप्ताह पहले आवेदन करना होगा । यदि किसी कारणवश आवेदन समय पर नहीं किया जा सका है। तो डिलीवरी के पहले अथवा डिलीवरी के तुरंत बाद आवेदन कर सकती है ।

Important Links

Official Website
Prasuti Sahayta Yojana Application Form PDF

1 thought on “(पंजीकरण) प्रसूति सहायता योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ | Prasuti Sahayata Yojana”

  1. Main Puja Rajput Madhya Pradesh Mein Rahane wali hun Meri delivery 20 February 2023 Mein Hui Magar Mujhe Na hi to ₹4000 mile aur na 12000 ki Rashi prapt hue main mananiy Shivraj Singh Chauhan Ji Se Anurodh Karti hun ki aapki iski mein sabhi jagah Nahin Ja Pa rahi hai Kyunki aapke karyakarta Sahi Se Kam Nahin kar rahe hain Main Bus Yahi Kahana chahti hun

    Reply

Leave a Comment