PM Awas Yojana 2020: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए शुरू की है, इस योजना के तहत, सरकार की तरफ से लाभार्थी को पक्का मकान बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन फॉर्म भरते समय लाभार्थी कई गलतियां कर देतें है, जिसके कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता, इस लेख में हम ऐसी गलतियों के बारे में बात करने वाले है, जो Pradhan Mantri Awas Yojana का फॉर्म भरते समय आपको बिलकुल नहीं करनीं चाहिए. उससे पहले हम जान लेते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीपीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना आरंभ की तिथि22 जून 2015
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
PMAY चरण 1अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/ (ग्रामीण)
https://pmaymis.gov.in/ (शहरी)

प्रधानमंत्री आवास योजना – Pradhan Mantri Awas Yojana 2020 Details in Hindi

केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना के पात्र वह व्यक्ति होंगे जो आर्थिक रूप से बहुत गरीब है, तथा उनके पास स्वयं का मकान बनाने के लिए पैसे नहीं है. वर्ष 2022 तक “House For All” के तहत ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है|

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रवासी मजदूरों को मिलेंगे 2000 रूपए, लेकिन करना होगा ये काम

Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी/ग्रामीण) आवेदन फॉर्म भरते समय की जाने वाली गलतियां :-

  • फॉर्म भरते समय गलत बैंक खाता संख्या देना, या बंद बैंक अकाउंट नंबर देना.
  • अपात्र होने पर भी आवास योजना के लिए आवेदन करना.
  • आधार कार्ड बैंक में लिंक न होना.
  • मुखिया के नाम के अलावा किसी दूसरे के नाम से योजना के लिए आवेदन करना.
  • मकान की रेजिस्ट्री सही न होना या उसमे विवाद होना.
  • नगर पालिका या ग्राम पंचायत की और से सर्वे करने आने पर गलत जानकारी देना.
  • आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच न होना.
  • आवेदनकर्ता के गाँव में आवास योजना लागू न होना.
  • आवास योजना से सम्बंधित पहले से ही किसी सरकारी योजना का लाभ लेना.
  • फॉर्म साफ़ न होना (कटा, फटा, अथवा सही राइटिंग में भरा हुआ न होना)
  • डॉक्यूमेंट में सभी जानकारी समान न होना.
  • आवेदन फॉर्म को गलत जगह जमा करना।

इन गलतियों की वजह से लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाता।

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment