PM Vidyalakshmi Yojana 2023: विद्या लक्ष्मी योजना के तहत मिलेगा 4 लाख रुपए तक Loan बिना गारंटी के, ऐसे करना होगा आवेदन !

PM Vidyalakshmi Yojana: आर्थिक तंगी के कारण कई विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते, इन्ही बातों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidyalakshmi Yojana) की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थी पढ़ाई के लिए स्कालरशिप या 4 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं. बिद्या लक्ष्मी लोन योजना के माध्यम से लिए गए लोन को वापिस चुकाने के लिए बैंक पढ़ाई पूरी होने के बाद 5 से 7 साल का समय देती है.

भारत सरकार ने एजुकेशन लोन के लिए एक पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 तरह लोन का लाभ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत शुरू किये गए इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को एक ही जगह से लोन एवं स्कालरशिप स्कीम की जानकारी प्राप्त होगी.

PM Vidyalakshmi Yojana

हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए, एजुकेशन लोन लेने के लिए कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, तथा इनकी ब्याज दर भी बहुत अधिक होती है, जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने पीएम बिद्या लक्ष्मी योजना के तहत आसानी से एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है.

यह भी पढ़ें >> मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2022: MP Free Laptop ऑनलाइन आवेदन

इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को स्कालरशिप व एजुकेशन लोन से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी एक ही जगह मिल जायेगी. इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) भी उपलब्ध है, जिसके जरिये विद्यार्थी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन और स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ

  • इस योजना के जरिये छात्र बिना की गारंटी के लोन ले सकते है.
  • विद्या लक्ष्मी योजना के तहत छात्र अपनी पढाई जारी रख सकेंगे.
  • छात्र अपनी सहूलियत के हिसाब से लोन ले सकेंगे.
  • Vidya Laxmi Loan Scheme हेतु जारी वेब पोर्टल के माध्यम से छात्र एजुकेशन लोन व स्कालरशिप से जुडी सभी जानकारी हांसिल कर सकते है.
  • इस योजना के तहत छात्रों को हायर स्टडीज के लिए आसानी से लोन मिल जाएगा.
  • सारी जानकारी एक ही वेब पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण चारों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र
  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो कॉपी।
  • जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च का विवरण दिखाना होगा।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें >> Mukhya Mantri Gramin Awas Yojana – घर बनाना चाहते है, तो ऐसे करे आवेदन ! मिलेंगे 2.50 लाख रूपये !

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार जो विद्या लक्ष्मी लोन योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, वह निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा उसका उपयोग करके आपको लॉगइन करना होगा |
  • लॉगिन होने के बाद एजुकेशन लोन के लिए कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरे |
  • विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए आवेदन करना होगा.
  • लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकृत होने के बाद आपको इसकी जानकारी इसी पोर्टल पर मिल जायेगी.

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment