PM Mudra Loan Helpline Number: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) के माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 हज़ार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक लोन ले सकता है.
MUDRA माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी का शार्ट फॉर्म हैं. यदि आप स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, या अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पीएम मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana) के माध्यम से 10 लाख रूपए तक लोन ले सकते हैं.
PM Mudra Loan Helpline Number
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 08 अप्रैल 2015 को की थी. योजना के तहत आपको लोन प्राप्त करने के लिए तीन श्रेणियाँ बनायी गयी है. इसलिए मुद्रा लोन (Mudra Loan) लेने से पहले आपको अपनी केटेगरी निर्धारित करनी होगी.
Kisan Credit Card Documents List: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए होगी इन दस्तावेजों की जरुरत, देखें सूची
मुद्रा लोन योजना की श्रेणियाँ
पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करने के लिए तीन श्रेणियां हैं, जो निम्न प्रकार हैं:-
शिशु मुद्रा लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत उम्मीदवार अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से 50 हज़ार रूपए तक का ऋण (Loan) ले सकता है.
किशोर मुद्रा लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत वह लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनका अपना स्वयं का बिज़नेस हो, लेकिन स्थापिन नहीं हुआ है. ऐसे लोग इस केटेगरी के अंतर्गत 50 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं.
तरुण मुद्रा लोन: इस श्रेणी के अंतर्गत अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए उम्मीदवार 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं.
लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों PM Mudra Loan Scheme के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स रिटर्न
- जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर
- बिजनेस प्रमाण पत्र
- बिजनसे पते का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
बैंक द्वारा मुद्रा लोन न देने पर यहाँ करें शिकायत
यदि पात्र होने के बावजूद भी बैंक मुद्रा लोन देने में आनाकानी करता है, तो आप सम्बंधित बैंक की शिकायत निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सकते हो:-
- नेशनल : 18001801111 और 1800110001
- उत्तर प्रदेश: 18001027788
- मध्य प्रदेश: 18002334035
- हिमाचल प्रदेश:18001802222
- उत्तराखंड: 18001804167
- हरियाणा: 18001802222
- बिहार: 18003456195
- राजस्थान: 18001806546
- छत्तीसगढ़: 18002334358
- झारखंड: 1800 3456 576
- महाराष्ट्र:18001022636
PM Jan Dhan Yojana Alert: जनधन खाताधारक जल्द करवाएं ये जरुरी काम, नहीं तो होगा 1.3 लाख का नुकसान
PM Modi Yojana 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना | सरकारी योजना सूची
Leave a Comment