Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Andhra Pradesh Govt Schemes Central Government Scheme News West Bengal Yojana आवास योजना उत्तरप्रदेश योजना किसान न्यूज़ किसान योजना छत्तीसगढ़ योजना झारखण्ड योजना प्रधानमंत्री योजना बिहार योजना मध्यप्रदेश योजना महाराष्ट्र योजना मुख्यमंत्री योजना योजना न्यूज़ राजस्थान योजना सरकारी योजना हरियाणा योजना

PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2023| अगर नहीं मिली 2000 रू क़िस्त तो करें ये काम

Written by SinghParamjeet

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022: केंद्र सरकार सरकार की एक लाभकारी योजना है, जिसका लाभ किसानों को मिलता है. यदि आप किसान है, तो आपने इस योजना के बारे में जरूर सुना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए यदि आपने ऑनलाइन आवेदन किया है, और आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो यह लेख आपकी मदद के लिए है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna

इस लेख में हम जानेंगे की किन कारणों से आपको 2000 रूपए नहीं मिल, और इसे आप कैसे ठीक कर सकते है. यदि आपने अभी तक “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” में आवेदन नहीं किया है, तो आप यहाँ क्लिक करके यह जान सकते हैं की इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?

Kisan Samman Nidhi Yojana Details

योजना का नामकिसान सम्मान निधि योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटpmkisan.gov.in
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभरुपए 6000 की आर्थिक सहायता
आरंभ तिथि1-12-2018
पांचवी क़िस्त हेतु सम्मिलित की गयी लाभार्थियों की संख्या8.69 करोड़
माह अप्रैल 2020 में जारी की गयी धनराशि7,384 करोड़
पीएम किसान सम्मान पंजीकरण फॉर्मClick Here
पीएम किसान सम्मान लाभार्थी स्थितिClick Here
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Official Website)Click Here
लाभार्थी सूची की जाँच करेंClick Here

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना ?

यह योजना किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत अभी तक 9 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके है, और 14 करोड़ किसानों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक मदद 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों के माध्यम से दी जाती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ वही किसान भाई उठा सकते जिनके पास 2 एकड़ या उससे कम भूमि है.
  • इनकम टैक्स भरने वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं है.
  • सरकारी सेवा में कार्यरत किसान भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
Latest India Govt Yojana 2023Check
सभी ताज़ा खबरेयहाँ देखें
PM Kisan Samman Nidhi YojanaCheck

Pm Kisan Samman योजना के पैसे क्यों नहीं मिलते है :–

यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है, लेकिन अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है :-

  • आप इस योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते।
  • आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है.
  • आपने आवेदन फॉर्म में गलत खाता संख्या भर दी है.
  • आवेदन फॉर्म में आपने जो नाम भरा है, वह आपके आधार कार्ड के नाम से मैच नहीं खाता.
  • जमीन किसी और के नाम होने पर.
  • आपने आवेदन फॉर्म में अपने नाम सही नहीं भरा.
  • विवादित जमीन होने पर.

Pm Kisan Samman Yojna में की गयी गलती कैसे सुधारे

यदि आप इस योजना के दौरान आवेदन फॉर्म में भरी हुई गलतियों को सुधारना चाहते हैं तो, निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने आवेदन फॉर्म को अपडेट कर गलतियां सुधार सकते है.

  • आवेदन फॉर्म को अपडेट करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करना होगा.
  • अब आप “Farmer Corner” मेनू पर जाये और वहा से “Updation For Self Registration” सबमेनु पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके द्वारा भरे हुए आवेदन फॉर्म की जानकारी आ जायेगी.
  • अब आप एक्शन सेक्शन के एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब यहाँ से आप ने जो भी गलत जानकारी भरी है, उसे चेंज कर ले और Save कर दे।

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!