PM KISAN LATEST UPDATE: इस योजना का लाभ ले रहे किसानो के लिए एक अपडेट आया है जिसको जानना किसानो के लिए आवश्यक है अब तक योजना में मोदी सरकार द्वारा किसानो को 14 किस्ते दे चुकी है अब इसमें किसानो को 15वी किश्त का इंतजार है.
सरकार ने 15वी किश्त को लेकर नया अपडेट दिया है अब यह किश्त कब तक किसानो के खाते में आएगी ये हम आपको बताने जा रहे है.
PM KISAN LATEST UPDATE बदलेगी 12 करोड़ किसानो की किस्मत
अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे है तो आपकी भी किस्मत बदलने वाली है क्यूकि सरकार ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है केंद्र सरकार अब 15वी किश्त जल्द ही किसानो के खाते में डालेगी.
जिसमे करीब 12 करोड़ किसानो का फायदा होने वाला है अब तक इस योजना में किसानो को 14 किश्त प्राप्त हो चुकी है जो कि 27 जुलाई को किसानो के खाते में ट्रान्सफर की गई थी अब 15 वी किश्त को लेकर किसानो में बहुत उत्साह है.
इसमें 15वी किश्त के लिए माना जा रहा है कि सरकार इस किश्त को नवम्बर महीने के पहले हफ्ते में ही किसानो के खाते में ट्रान्सफर कर सकती है इस योजना में किसानो को सालाना 6000 रूपए की मदद की जाती है.
अब तक सरकार द्वारा इस योजना में किसानो को 2000 रूपए की किश्त के रूप में 14 किस्तों में 28,000 रूपए का लाभ दे चुकी है किसानो को और लाभ लेने के लिए बहुत जरुरी काम करवाने आवश्यक है.
15वी किश्त का फायदा उठाने के लिए जरुरी करे यह काम
- अगर आप भी इस किश्त का फायदा उठाना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी काम करने होंगे इसमें आपको सबसे पहले ई केवाईसी का काम अवश्य करवाना होगा.
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और वंहा जाकर आप ये काम करवा सकते है.
- इसमें आपको अपनी भूमि का सत्यापन करवाना होगा अगर आप ऐसा नही करवाते है तो आप इस किश्त से वंचित रह सकते है.
- इस किश्त से सरकार लगभग 12 करोड़ किसानो को इसका फायदा पहुँचाने वाली है जो कि किसानो के लिए बहुत लाभदायी रहेगी.
जरुर पढ़े: PM Kisan Yojana Name Check Online घर बेठें देखें लिस्ट में नाम है या कट गया, तुरंत ऐसे करें चेक
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment