PM Kisan 14th Kist Not Credited: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानो को आर्थिक सहायता के रूप 2000 रूपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है इस योजना की 14वी किश्त सरकार द्वारा जारी कर दी गई है.
अगर आपको इस 14वी किश्त का लाभ नही मिला है यह आपके खाते में नही आ पाई है तो आपको कुछ जरुरी काम करने होंगे जो हम आपको बताने जा रहे है.
PM Kisan 14th Kist Not Credited
किसानो को 14वी किश्त का इंतजार बहुत समय से था सरकार ने इस किश्त को जुलाई के लास्ट महीने में जारी कर दिया है यह किश्त किसानो के खाते में आ चुकी है इसके जरिए किसानो के खाते में 2000 रूपए की राशि डाली गई है.
इस योजना में सालाना किसानो को 6000 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है यानि कि 2-2 हजार रूपए की किश्त किसानो के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर की जाती है 8.5 करोड किसानो को इस किश्त का लाभ मिल चूका है.
इस किश्त का लाभ कई किसानो को नही मिल पाया है उनकी यह किश्त अटक चुकी है जिससे कि किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए किसानो को कुछ जरुरी काम करने होंगे जिससे उन्हें 14वी किश्त का लाभ मिल सके.
14वी किश्त का लाभ लेने के लिए करने होंगे ये काम
- अगर इस योजना में आपका नाम सरकार द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो आपको इस किश्त का लाभ अवश्य मिलेगा.
- आपको इसमें कुछ गलतियाँ सुधारनी होंगी जिससे कि आपका अटका हुआ पैसा आपको वापस मिल जायेगा.
- किसान ने अगर ई-केवीआईसी का काम नही किया है तो किसान को यह काम अवश्य करना होगा जिससे कि उसका पैसा आ सके.
- अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना होगा तभी इस किश्त का पैसा किसान को दिया जायेगा.
- इस आधार लिंक अकाउंट से डीबीटी सक्रिय होना चाहिये यानि कि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर तभी किस्त का पैसा आयेगा.
- इसमें आपको अपने डाक्यूमेंट्स की भी जाँच कर लेनी चाहिये आवेदन करते समय आपने इसमें सही से जानकारी दी थी या नही.
- बैंक में जाकर अपने अकाउंट के बारे में भी जानना होगा कि आपका बैंक अकाउंट चालू है भी या नही तभी आपकी किश्त का पैसा आयेगा.
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment