Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

NBEMS Recruitment 2023 आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन किया जारी

NBEMS Recruitment 2023: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवारो को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

इस पेज के माध्यम आपको इस पूरी भर्ती प्रिक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी इस खबर को पूरा पढने के लिए हमारे इस पेज के अंत तक जरुर जाएं.

NBEMS Recruitment 2023

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने डिप्टी डायरेक्टर, लॉ ऑफिसर, जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है इसमें ऑनलाइन आवेदन 30 सितम्बर से कर सकते है तथा इसके ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 रखी गई है.

यह जाने: Pm Jeevan Jyoti Bima Yojana

NBEMS Recruitment 2023 विवरण

भर्ती का नामचिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस)
पोस्ट का नामविभिन्न पोस्ट
विज्ञापन संख्याए.12022/1/2023-स्था.
रिक्त पदों की संख्या48
वेतन/वेतनमानपोस्ट के अनुसार
नौकरी करने का स्थानसम्पूर्ण भारत
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2023
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
वर्गएनबीईएमएस भर्ती 2023
ऑफिसियल वेबसाइटnatboad.edu.in

एनबीईएमएस भर्ती 2023 पोस्ट के हिसाब से पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या
उप निदेशक7
विधि अधिकारी1
जूनियर प्रोग्रामर6
जूनियर लेखाकार3
आशुलिपिक7
कनिष्ठ सहायक24
कुल48

NBEMS Recruitment 2023 Important Dates

EventDate
Notification Release Date21 September 2023
Online Apply Start Date30 September 2023
NBEMS Recruitment 2023 Last Date to Apply20 October 2023
NBEMS Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

एनबीईएमएस भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएसरु. 1170/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलारु. 0/-
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

NBEMS Recruitment 2023 Age Limit

Name of the PostAge Limit
Deputy DirectorBelow 35 Years
Law OfficerBelow 35 Years
Junior ProgrammerBelow 27 Years
Junior AccountantBelow 27 Years
Stenographer18-27 years
Junior AssistantBelow 27 Years

एनबीईएमएस भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता

पोस्ट का नामयोग्यता
उप निदेशक (चिकित्सा)मेडिकल में पीजी
विधि अधिकारीएलएलबी + 3 वर्ष। ऍक्स्प.
जूनियर प्रोग्रामरसीएस/आईटी में डिग्री
कनिष्ठ लेखाकारगणित/सांख्यिकी/वाणिज्य के साथ स्नातक
आशुलिपिक12वीं पास + स्टेनो
कनिष्ठ सहायक12वीं पास

NBEMS Recruitment 2023 चयन प्रिक्रिया

इस भर्ती प्रिक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारो का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर व किसी पद के लिए स्किल टेस्ट भी देना होगा इसके बाद अपने दस्तावेजो का सत्यापन करवाना होगा और अंत में मेडिकल टेस्ट भी देना होगा इसी के आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा.

इसे भी पढ़े: ONGC Apprentice Recruitment 2023

एनबीईएमएस भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

Subject NameNo. of Questions
General Intelligence & Reasoning50
General Awareness50
Quantitative Aptitude50
English Comprehension50
Total200

NBEMS Recruitment 2023 Pay Scale

पद का नामवेतन मैट्रिक्स स्तर
उप निदेशक (चिकित्सा)स्तर 11
विधि अधिकारीलेवल 10
जूनियर प्रोग्रामरस्तर 7
जूनियर मुनीमलेवल 4
आशुलिपिकलेवल 4
कनिष्ठ सहायकलेवल 2

एनबीईएमएस भर्ती 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • डिप्लोमा/ डिग्री/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

NBEMS Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले हमे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज खुलने पर Recruitment के ऑप्शन में जाकर NBEMS Recruitment 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है आवेदन फॉर्म खुलने पर इसमें पूछी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके बाद अपने दस्तावेजो व फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • अब अपनी आवेदन फीस का भुगतान करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है इस प्रकार आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment