Mukhymantri Sukha Rahat Yojana Status: झारखण्ड द्वारा प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों को, जिनकी फसल सूखा पड़ने के कारण नष्ट हो गयी है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के 22 जिलों (पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा छोड़कर) 226 प्रखंडों के किसानों सूखाग्रस्त घोषित किया गया है.

mukhymantri sukha rahat yojana status

क्या है, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना

सूखे की स्थिति को देखते हुए 22 जिलों के 226 प्रखंडों के प्रति किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत हेतु 3500/- रूपए की राशि शीघ्र ही उपलब्ध कराई जायेगी. राज्य के लगभग 30 लाख से अधिक किसान परिवार सूखे की चपेट में हैं, जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल सकेगा. झारखण्ड सुखाड़ राहत योजना के तहत अभी 33,16,789 किसानों ने पंजीकरण करा लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना स्टेटस चेक करके पता लगा सकते हैं की, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं.

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना स्टेटस चेक कैसे करें

  • सर्वप्रथम आप मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको आवेदन पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का स्टेटस खुलकर आ जाएगा.

कैसे करें, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना में आवेदन

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट msry.jharkhand.gov.in पर जाएँ.
  • होम पेज पर मुख्य मेनू में आपको पंजीकरण करें का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन होना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आप मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का फॉर्म भर सकते हो.

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना हेल्पलाइन नंबर

मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना स्टेटस चेक करने अथवा आवेदन से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान भाई किसान कॉल सेंटर नंबर 18001231136 पर बात करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

About the author

SinghParamjeet

Yes, I am the owner of IndiaGovtYojana website. Love to help everyone by sharing informative content such as Sarkari Yojana, Agriculture & Education News and Central & State Government Schemes.

Leave a Comment