Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: आज होगा शुभारंभ मिलेंगे 10,000 रूपए देखे अपना रजिस्ट्रेशन

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करने जा रहे है इस योजना के तहत लगभग 1 लाख से अधिक युवाओ को रोजगार दिया जायेगा.

आज युवाओ को चयन करने की प्रिक्रिया शुरू होगी व मुख्यमंत्री खुद युवाओ को अनुबंध पत्र वितरित करेंगे इस बीच युवाओ को ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रूपए स्टाइपेंड के तौर पर दिया जायेगा.

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana शुभारंभ व प्रशिक्षण

आज 22 अगस्त को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करने जा रहे है इस योजना को भोपाल के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेल में शाम 4 बजे आयोजित किया जायेगा.

इसके अंतर्गत चयन किये गये युवाओ को अनुबंध पत्र वितरित किये जायेंगे इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जिलों में कराया जाएगा इस योजना के अंतर्गत युवाओ को लेन के लिए तीन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग को 4750 अभ्यर्थी, उच्च शिक्षा विभाग को 5 हजार व जनजातीय कार्य विभाग को छात्रावासों से 400 अभ्यर्थियों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इस योजना के प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोजगार कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है इस योजना में 8,69,673 युवाओ ने अपना पंजीकरण कराया है प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार स्टाइपेंड दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े: Mukhyamantri Nishulk Cycle Vitran Yojana 2023

Seekho Kamao Yojana में अनुबंध पत्र हुए जेनरेट

अभी तक इस योजना में 14,450 अनुबंध पत्र जेनरेट हुए है सबसे अधिक 643 अनुबंध पत्र भोपाल में जेनरेट हुए है रीवा में 640, जबलपुर में 560, दमोह में 487, सतना 486, बैतूल 467, ग्वालियर 435, सागर 418, इंदौर 414, छिंदवाड़ा 398, खरगोन 398, नरसिंहपुर 362, शिवपुरी 330, खंडवा 325, सिगरौली 320, धार 314, उज्जैन 330, गुना 296, बालाघाट 293, शहडोल 292, सिवनी 289, छतरपुर 284, रतलाम 276, मंदसौर 270, रायसेन 267, राजगढ़ 267, शाजापुर 257, मुरैना 251, भिंड 248, सीहोर 247, नीमच 244, विदिशा 235, सीधी 225, अनूपपुर 216, कटनी 209, पन्ना 201आदि जिलो में प्राप्त हुए है.

Seekho Kamao Yojana में कैसे मिलेगा स्टाइपेंड

  • इसके लिए 12वी पास, ITI , UG , PG के युवा पात्र होंगे करीब 700 अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को लाभ मिलेगा.
  • 12वीं पास को 8 हजार रुपए प्रति महीने दिया जाएगा.
  • ITI वालों को 8 हजार 500 रुपये महीने दिया जाएगा.
  • डिप्लोमा करनेवालों को 9 हजार रुपये महीने दिया जाएगा.
  • इससे ऊपर वालों को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा.

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana में देखे रजिस्ट्रेशन सूची

इस योजना में आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है व देख सकते है यदि आप इसके लिए पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी को डाले आपके पास ओटीपी आयेगा आप उसे वेरीफाई के लिए प्रोसेस करे.

फिर आपको लॉग इन करने के लिए अपना आईडी पासवर्ड डालना है और प्रोसेस करना है फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन सूची आ जाएगी और आप अपना नाम वंहा देख सकते है अगर आप चयन किये गये है तो आपको अनुबंध पत्र के लिए रोजगार मेला में जाना होगा.

जरुर देखे: Ladli Behna Yojana 3rd Kist Update

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

Leave a Comment