MES Recruitment 2023: सेना में समय समय पर भर्तियाँ निकलती रहती है जिनका फायदा देश के बेरोजगार युवा उठा सकते है अब सेना में एमईएस के पदों के लिए भर्ती प्रिक्रिया होने जा रही है यह भर्ती 41,822 पदों के लिए है.
आइये जानते है इस भर्ती प्रिक्रिया के बारे में हम आपको इसमें बतायेंगे कि क्या पात्रता है सैलरी क्या है व चयन प्रिक्रिया.
MES Recruitment 2023
मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) द्वारा हाल ही में 41,822 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है जो उम्मीदवार सेना,सैन्य व अर्धसैनिक बलों के इच्छुक है उनके लिए यह सुनहरा मौका है जल्द ही यह भर्ती प्रिक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसमें ऑनलाइन आवेदन के जरिए ही भाग ले सकेंगे इसमें 12वी व स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार इन पदों के लिए भाग ले सकेंगे और अपना अच्छा कैरियर बना सकेंगे.
इसे भी पढ़े: वाह मौज कर दी अब आपकी बेटी को मिलेंगे 63 लाख रु, ऐसे खुलवाएं खाता, जानिए पूरी प्रोसेस
MES Recruitment Notification for 41,822 Posts
भारत सरकार द्वारा एमईएस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे स्टोरकीपर, ड्राफ्टमैन, पर्यवेक्षक व अन्य सहित 41,822 पद है जिन पर जल्द ही भर्ती प्रिक्रिया शुरू होने वाली है इसमें अलग अलग पोस्ट के हिसाब यह पद बांटे गये है ये पद इस प्रकार है.
- मेट-27,920
- ड्रौथ्समैन-944
- स्टोरकीपर-1,026
- आर्किटेक्ट कैडर (ग्रुप ए)-44
- पर्यवेक्षक (बैरक एवं स्टोर)-534
- बैरक एंड एस टोर ऑफिसर-120
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-11,316
एमईएस भर्ती 2023 की पात्रता व शैक्षिक योग्यता
आपको इस भर्ती प्रिक्रिया में आवेदन करने से पहले यह जान लेना होगा कि आप इसके लिए पात्र है भी या नही आप इसकी पात्रताओ को पूरा करते है या नही यह भर्ती प्रिक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी इसके लिए अभी पात्रता मानदंड तैयार किये जायेंगे.
इसमें मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालयों से 10वीं पास या 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा वाले उम्मीदवार भाग ले सकते है इनमे शैक्षणिक योग्यता पद के आधार पर अलग-अलग होती है.
यह भी जाने: E Shram Card Bhatta Status
MES Recruitment Age Limit and Selection Process
इसमें उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक निर्धारित की गई है इससे अधिक के उम्मीदवार इसमें भाग नही ले सकेंगे.
सेना एमईएस भर्ती के तहत चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों को पूरा करना होता है इस भर्ती प्रिक्रिया के चार चरण है जो इस प्रकार है.
- दस्तावेज सत्यापन (स्क्रीनिंग)
- लिखित परीक्षा
- चिकित्सा परीक्षा
- साक्षात्कार
MES Recruitment 2023 Salary Package
एमईएस भर्ती प्रिक्रिया में चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक प्रति महीने रखा गया है.
MES Recruitment 2023 Important Dates
यह भर्ती प्रिक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी इसमें नोटिफिकेशन कब जारी हुआ, आवेदन शुरू कब होंगे व आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या होगी आदि चरण शामिल है.
- नोटिफिकेशन जारी तिथि- जुलाई 2023
- ऑनलाइन आवेदन तिथि- सितम्बर 2023
- ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि- सितम्बर
इसे जरुर पढ़े: Mukhymantri Udyami Yojana 2023
MES Recruitment 2023 Apply Online Process
- एमईएस भर्ती प्रिक्रिया में आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करे और ऑनलाइन भर्ती पोर्टल के ऑप्शन को चुने.
- अगर आप नया रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो न्यू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आप पहले से ही रजिस्टर है तो अपनी लॉग इन आईडी व पासवर्ड के जरिए ओपन करे.
- अब आप अपनी योग्यता के अनुसार अपने पद का चयन करे और आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करे.
इस तरह की आगे आने वाली योजनाओ के लिए हमारी वेबसाइट indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment