Mehngai Rahat Camp 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कई महत्वपूर्ण एवं जनउपयोगी घोषणाएं की है. इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जायेंगे. प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जायेंगे.

Mehngai Rahat Camp 2023
महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक राजकीय अस्पताल, गैस एजेंसी, बस स्टैंड, प्रमुख बाज़ार, शोपिंग मॉल्स, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला कलक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका वा अन्य राजकीय कार्यालय/सार्वजानिक स्थलों पर किया जाएगा. लाभार्थी महंगाई राहत कैम्पों में जाकर योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
महंगाई राहत कैंप के तहत कवर की गई योजनायें
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलु उपभोक्ता)
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता)
- अन्नपूर्ण फ़ूड पैकेट योजना
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
कुल 2700 मंहगाई राहत कैम्पों का किया जाएगा आयोजन
महंगाई राहत कैंप के तहत कुल गाँव एवं शहरों में कुल 2700 कैम्पों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्यक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 2 दिवसीय कैंप (प्रशासन गाँव के संग अभियान) के साथ 352 कैंप एवं प्रत्येक नगरिय वार्ड में 2 दिवस्य कैंप (प्रशासन शहरों के संग अभियान) लगभग 306 कैंप आयोजित किये जायेंगे. जिला कलेक्टरों द्वारा निर्णय लेकर कुल अपने-अपने जिलों में स्थान चयनित कर कुल 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप स्थापित किए जायेंगे.
जिलेवार आयोजित किये जाने वाले कैम्पों का विवरण


Leave a Comment