Mehngai Rahat Camp Registration: राजस्थान में महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक किया जाएगा. लाभार्थी इन कैम्पों में जाकर 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है. प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे. 11283 ग्राम पंचायतों और 7500 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा.

Mehngai Rahat Camp Registration
आमजन महंगाई राहत कैंप के तहत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में की गई 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रदेश में प्रतिदिन 2700 कैम्पों का आयोजन किया जाएगा. मंहगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थीयों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए कैम्प में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है.
इन योजनाओं के लिए करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रूपए में सिलेंडर
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत किसानों को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुए प्रत्येक परिवार को अन्नपूर्णा फ़ूड किट फ्री में दी जायेगी. इस किट में 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, एवं 1 लीटर खाद्य तेल.
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा परिवारों को 100 दिन की वजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी
- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत 125 दिन का रोजगार
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1000 रूपए न्यूनतम सामाजिक पेंशन दी जायेगी.
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना 10 लाख रूपए से बढाकर 25 लाख किये जायेंगे.
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 5 लाख से बढाकर 10 लाख रूपए किये जायेंगे.
ऐसे करें महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे आप अपने क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले महंगाई राहत कैंप में जाएँ.
- स्टेप 2: कैंप पहुंचकर वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करें.
- स्टेप 3: अब फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
- स्टेप 4: फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- स्टेप 5: पंजीकरण फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद फॉर्म को महंगाई राहत कैंप में जमा करा दें.
- स्टेप 6: इस प्रकार आप 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हो.
महंगाई राहत कैंप कैसे खोजें
- स्टेप 1: सबसे पहले आप महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाएँ.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको जिला, तहसील, एवं पता दर्ज करके ढूंढे बटन पर क्लिक करना है.
- स्टेप 3: जैसे ही आप ढूंढे बटन पर क्लिक करोगे महंगाई राहत कैंप की सूची खुल जाएगी.
- स्टेप 4: इस लिस्ट में आप अपना नजदीकी महंगाई राहत कैंप का पता लगा सकते हो.
Mehngai Rahat Camp Registration के लिए जरुरी दस्तावेज
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना: बिल पर अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना: गैस एजेंसी नंबर वा एजेंसी का नाम
- महात्मा गाँधी नरेगा: जॉब कार्ड नंबर
- तथा अन्य सभी योजनाओं के लिए: जनआधार नंबर
Leave a Comment