Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बेटियों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार करने, एवं बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी प्रकार महाराष्ट्र द्वारा भी एक बेहद शानदार योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का नाम माझी कन्या भाग्यश्री योजना (Mazi Kanya Bhagyashree Yojana) है.

क्या है, माझी कन्या भाग्यश्री योजना
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में बेटियों के जन्म होने पर 50000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस स्कीम की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2016 में की गई थी. माझी कन्या भाग्यश्री योजना के अंतर्गत एक परिवार में जन्मी दो बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. यदि परिवार में तीसरी संतान का जन्म होता है, तो योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता रुक जायेगी. आइये जानते हैं, माझी कन्या भाग्यश्री योजना से जुड़े महत्वपूर्ण विवरणों के बारे में.
- लेक लाडली योजना महाराष्ट्र
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना आवेदन फॉर्म PDF
- पीएम मुद्रा लोन योजना
माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के स्थाई निवासी महिलाओं को ही मिलेगा.
- एक परिवार में जन्मी दो लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- यदि तीसरा बच्चा हो जाता है, तो इस स्थिति में पहली दो लड़कियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- आवेदक परिवार की सालाना आय 7.5 लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले परिवार उठा सकते हैं.
- माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, एवं लड़की द्वारा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहना होगा.
माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- माता या लड़की बैंक अकाउंट पासबुक
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- लड़की के शेक्षणिक दस्तावेज
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
कैसे करें, माझी कन्या भाग्य श्री योजना में आवेदन
माझी कन्या भाग्यश्री योजना में आवेदन करने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:
- स्टेप 1: सर्वप्रथम निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके माझी कन्या भाग्यश्री योजना फॉर्म डाउनलोड करें.
- स्टेप 2: आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट निकाल लें.
- स्टेप 3: अब फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक विवरणों को सही-सही दर्ज करें.
- स्टेप 4: उसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- स्टेप 5: इसके बाद पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर जमा करा दें.
इस प्रकार आपका माझी कन्या भाग्यश्री योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
Leave a Comment