Ladli Laxmi Yojana Rejected List: मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल पर लाडली लक्ष्मी योजना की रिजेक्टेड लिस्ट जारी कर दी गई है. जिन माता-पिता/अभिभावकों ने लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन किया है, वह ऑफिसियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाकर रिजेक्टेड लिस्ट में अपनी बेटी का नाम चेक कर सकते हैं. रिजेक्टेड सूची में बेटी का नाम होने पर उसे इस योजना के तहत दिया जाने वाला लाभ प्राप्त नहीं होगा.

Ladli Laxmi Yojana Rejected List
लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार बेटियों के समग्र विकास के लिए उसके जन्म से लेकर, उच्च शिक्षा एवं विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस स्कीम के तहत बेटी को 1 लाख 18 हजार रूपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह आर्थिक सहायता बेटी के आयु के हिसाब से एवं कक्षा में प्रवेश के आधार पर दी जाती है. आइये जानते हैं, लाडली लक्ष्मी योजना की रिजेक्टेड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.
- लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड
- लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन
- लाडली लक्ष्मी योजना स्टेटस चेक कैसे करें
ऐसे देखें लाडली लक्ष्मी योजना रिजेक्टेड लिस्ट में नाम
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको लाडली लक्ष्मी ट्रैकिंग मेनू में लाडली लक्ष्मीयों की सूची वर्तमान शेक्षणिक वर्ष में नामांकित नहीं है ऑप्शन को चुने.
- स्टेप 3: इसके बाद आपको जिला, ब्लॉक एवं केप्चा कोड दर्ज करके वर्तमान शेक्षणिक वर्ष में नामांकित नहीं लाडली की सूची ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद लाडली लक्ष्मी योजना की रिजेक्टेड लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
- स्टेप 5: इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हो.
रिजेक्टेड सूची में नाम होने पर क्या करें
यदि आपकी बेटी का नाम रिजेक्टेड लिस्ट में है तो आप आप पुनः लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म रिजेक्ट होने का कारण आंगनवाडी केंद्र एवं शाला प्रभारी से पता कर सकते हैं. रिजेक्ट होने के कारणों की पूर्ती करके आप फॉर्म को दोबारा जमा करा सकते हैं.
Leave a Comment