Ladli Laxmi Yojana Registration: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना बहुत ही महत्वकांशी योजना है. इस योजना के संचालन से अब तक काफी अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं.

Ladli Laxmi Yojana Registration
इसी योजना के तर्ज पर अन्य राज्य सरकारों द्वारा भी ऐसी ही योजनायें शुरू की जा रही हैं. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पहले बेटियों को 1 लाख 18 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, जिसे राज्य सरकार बढाकर 1 लाख 43 हजार रूपए करने वाली है. तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं, की आप ये एक्स्ट्रा 25 हजार रूपए कैसे प्राप्त कर सकते हो.
- लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
- महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रूपए
- एमपी लाडली लक्ष्मी योजना लिस्ट, ऐसे करें चेक
- महिलाओं को मिलेंगे 12000 रूपए
- नाम से समग्र आईडी ऐसे करें पता
बेटियों को मिलेंगे पूरे 1 लाख 43 हजार रूपए
लाडली लक्ष्मी योजना को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 01 अप्रैल 2007 को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख 18 हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इस योजना के तहत 25 हजार रूपए ज्यादा देने का ऐलान किया है यानि अब इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक पूरे 1 लाख 43 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
आपको बता दें की, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत दिए जाने वाले एक्स्ट्रा 25 हजार रूपए का लाभ लेने के लिए आपको अलग से आवेदन करने की कोई जरुरत नहीं है, एक्स्ट्रा 25 हजार रूपए आपको आखिरी क़िस्त के साथ ही मिलेंगे.
ऐसे मिलेंगे 1 लाख 43 रूपए
लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000/- रु, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000/- रु, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000/- रु, एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000/- रु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25000/- की प्रोत्साहन राशि, बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर उसे 1 लाख रूपए का भुगतान किया जाएगा.
ऐसे करें लाडली लक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. आवेदन आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिसियल वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं एवं ऑफलाइन आवेदन आप आप अपने नजदीकी आंगनवाडी सेंटर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर कर सकती है.
Leave a Comment