Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की बहनो के लिए एक स्कीम लांच की है, इस स्कीम का नाम “लाडली बहना योजना” है. इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए यानि प्रतिवर्ष 12000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, जो की डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जायेगी. योजना से जुडी अन्य जानकारी जैसे लाभ, पात्रता, दस्तावेज, एवं आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
Latest Update: “लाडली बहना योजना 3.0 की नई पंजीकरण तिथि के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 25 सितम्बर से चौथे चरण के लिए आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे. राज्य की महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिसे ‘मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना चौथा चरण’ का नाम दिया गया है।
उन लोगों के लिए यह खुशखबरी है जिन्होंने पहले चरण में आवेदन फॉर्म नहीं भरा था, क्योंकि नई पंजीकरण तिथि 25 सितंबर को शुरू होने वाली है। इसके बाद, 21 साल से 60 साल की आयु के बीच की महिलाएं आवेदन फॉर्म भर सकेंगी, और वे महिलाएं भी शामिल होंगी जिन्होंने पहली बार में आवेदन नहीं कर पाई थी।
25 सितम्बर से भरे जायेंगे लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 05 मार्च 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना को लांच किया है. इसके साथ ही आवेदन करने की जानकारी एवं अन्य विवरणों को साझा किया है. मुख्यमंत्री जी ने बताया की, लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे. इसके बाद जून /जुलाई / अगस्त महीने में आवेदन मांगे गए थे अब चौथे चरण के लिए 25 सितम्बर से ऑनलाइन mpladlibehna.gov.in official portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प खोला जा रहा है.
यह भी देखें:
10 जून 2023 से बहनों के खाते में आयेंगे प्रतिमाह 1000 रूपए
लाडली बहना योजना के अंतर्गत ब्लॉक वाइज, ग्राम पंचायत वाइज एवं आंगनवाडी केन्द्रों में शिविरों का आयोजन करके योजना के फॉर्म भरे जायेंगे. इसके बाद 10 जून 2023 से लाभार्थी बहनों के खाते में प्रतिमाह 1000 रूपए आना शुरू हो जायेंगे.
यह भी देखें: लाडली बहना योजना 2023 लाभार्थियों की सूची इस दिन जारी होगी
लाडली बहना योजना फॉर्म भरने में नहीं होगी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से लाडली बहना योजना से सम्बन्धित जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री जी ने बताया की महिलाओं को आवेदन करने के लिए आय प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी.
इसके साथ ही महिलाओं को आवेदन करने के लिए कहीं भटकने की जरुरत भी नहीं है. अधिकारियों द्वारा ब्लॉक वाइज, ग्राम पंचायत वाइज, एवं आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित शिविरों के माध्यम से लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे.
फॉर्म भरनें की डायरेक्ट लिंक: cmladlibahna.mp.gov.in
यह भी देखें:
- लाडली बहना योजना कैंप डिटेल्स 2023
- लाडली बहना योजना एप्लीकेशन स्टेटस, ऐसे करें चेक
- लाडली बहना योजना ईकेवाइसी कैसे करें
- कब जारी होगी लाडली बहना योजना लिस्ट
- Ladli Behna Yojana Documents List यहाँ देखें
- लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर
लाडली बहना योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ राज्य की गरीब एवं निम्नवर्ग की महिलायें को ही प्रदान किया जाएगा.
- आवेदिका मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सभी वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगी.
यह भी देखें: लाडली बहना योजना सर्वे शुरू, ऐसे करें आवेदन
लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है. प्रत्येक गाँव तथा वार्ड में कर्मचारियों की टीम आएगी और वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा. स्कीम के तहत 1000 रूपए प्रतिमाह प्रदाय होगा जो की, पात्र महिलाओं को 10 जून 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा.
लाडली बहन योजना 3.0 के लिए पुनः पंजीकरण कैसे करें
सूचना के अनुसार, इस योजना के लाभकर्ताओं के लिए एक नया अवसर फिर से दिलाया जा रहा है। इसके तहत, राज्य की सभी महिलाएं इस योजना से जुड़कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगी। 25 सितंबर के बाद आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
- आपको अब ‘लाडली बहना योजना’ के पंजीकरण आवेदन का लिंक चुनना होगा।
- खुले चेक बॉक्स में पात्रता दस्तावेजों और लाभों की जांच करें और अगला विकल्प चुनें।
- आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर एक नए टैब में खुलेगा, जिसमें पूछे गए सभी आवश्यक विवरणों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद, आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें।
लाडली बहन योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिससे राज्य की महिलाएं इस अद्वितीय योजना से जुड़कर आर्थिक समृद्धि की ओर कदम बढ़ा सकेंगी।”
यह भी पढियें:
Kya karan hai
Ladali bahana yojana
Bahana yojana ladali
Hello
JEsH selukar ❤️
Betul Madhya Pradesh
Madhuri
Laddi behan yo jana
Jai shree ram
Humhe ladli yojna ka form Barna h kiyuki hum gariib h or
🧡🤍💚🙏👆🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️ Okk M. Pm. modhi ji sahb okk I’m be happy ok sir. GM sir o thanks for your lital Gairl yojana and I’m happy to help with your group myy name is pranjali 1th school 🏫 studant ok Byyy sir ya marr india vatan mar india 🤳👆🙏🤗💐🥰🧡🤍💚🤩🌟🌟🌟🍬🎂⛱️😷🤭😇🧐😄😁😤🌜🌜
Hiii I am Ajeet kumar
Ok
लाडली बहन योजना के तहत मिस ज्योति बन्ना रे शिवनंदन
I am student
Jay hind jay bharat bjp jindabad shivraj mama jindabad
India
Travel of I can go Bombay ,Mumbai
आपकी योजना में बहुत अच्छी लगी मैंने लाडली योजना कब तक मिलेगी
Hii 🙏🙏
Hii 🙏🙏 mujhe form dalna hai.
सर में बहुत गरीब हूं और मेरे दो छोटे छोटे बच्चे हैं में इस योजना का लाभ लेने हेतु फार्म भरने की सोच रही थी पर नियम कुछ उम्र के भी है तो मेरी उम्र कुछ कम है तो निरास महसूस कर रही हूं अगर मेरी मदद हो सके तो मैं आपकी बहन आपका बहुत अहसान मानूंगी
मेरा फार्म भी भरा जाये
Bhawanipur ward number 26 kamale wali gali jila Bhind mp
Kamale wali gali ward number 26 jila Bhind Madhya Pradesh 6260324794
Form
Faltu me mjai mt karo ok kuch nhi he sb faltu he form bhar hi nhi rahe
Ladli bahna
क्या हमारा नाम आ रहा है