Ladli Behna Yojana List 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाली बहनाओं के आर्थिक उत्थान के लिए 05 मार्च 2023 को लाडली बहना योजना शुरू की गई. इस स्कीम के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए, सालाना 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना सुनिश्चित की जायेगी.
- लाडली बहना योजना अंतिम सूची जारी, ऐसे देखें
- लाडली बहना योजना आपत्ति दर्ज कैसे करें
- लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म
- लाडली बहना योजना दस्तावेजों की सूची

Ladli Behna Yojana List 2023
लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च से 30 अप्रैल तक जिला मुख्यालयों, गाँव, ब्लॉक एवं आंगनवाडी केन्द्रों में केम्पों का आयोजन करके लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे. उसके बाद लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची जारी जायेगी. जिन महिलाओं का नाम इस सूची में होगा, उन्हें 10 जून 2023 से प्रतिमाह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. योजना के तहत दी जाने वाली वाली आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जायेगी.
- लाडली बहना योजना पहली क़िस्त इस दिन आएगी
- लाडली बहना योजना कैंप डिटेल्स, ऐसे करें चेक
- लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति ऐसे करें चेक
- लाडली बहना योजना फॉर्म ऐसे भरें
कब जारी होगी लाडली बहना योजना लिस्ट
राज्य सरकार द्वारा पहले योजना के फॉर्म भरे जायेंगे. उसके बाद प्राप्त फॉर्म की सत्यता की जाँच की जायेगी. उसके बाद पात्र लाभार्थीयों की सूची जारी की जाएगी. यह सूची ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी की जा सकती है. फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा लिस्ट के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है.
कैसे जुडवाएं लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम
महिला उम्मीदवारों को लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिला प्रशासन द्वारा आपने नजदीकी ग्राम पंचायत, ब्लॉक अथवा आंगनवाडी केन्द्रों में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक केम्पों का आयोजन किया जायेगा. इन केम्पों में जाकर महिलाएं अपना नाम लाडली बहना योजना लिस्ट में जुडवा सकती है.
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए बह्नाओं को सिर्फ आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाते का विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
सिर्फ इन महिलाओं का नाम जुड़ेगा लाडली बहना योजना लिस्ट में
लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कुछ पात्रता मानदंड तय किये गए हैं, जो इस प्रकार है:-
- मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाओं का नाम ही लाडली बहना योजना लिस्ट में जोड़ा जाएगा.
- महिला गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाली होनी चाहिए.
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
किन बहनों का नाम नहीं जुड़ेगा लाडली बहना योजना लिस्ट में
- ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रूपए से अधिक है.
- ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की किसी सदस्य की सरकारी नौकरी हो अथवा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हो.
- ऐसी महिलाएं जिनके परिवार के 2 एकड़ अथवा इससे अधिक जमीन हो.
- ऐसी महिलाएं जिनके परिवार कोई सदस्य विधायक हो या राज्य अथवा केंद्र सरकार के किसी उच्च पद आसीन हो.
कैसे चेक करें लाडली बहना योजना लिस्ट में नाम?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- उसके बाद लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची लिंक पर क्लिक करें.
- जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं गाँव का चयन करें.
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद लाडली बहना योजना लिस्ट खुलकर आ जायेगी.
- इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक करे.
Leave a Comment