Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
News

LADLI BEHANA YOJANA 3.0 UPDATE: तीसरे रजिस्ट्रेशन की डेट आई सामने, अब हर महीने खाते में आएंगे ₹1750

LADLI BEHANA YOJANA 3.0 UPDATE
LADLI BEHANA YOJANA 3.0 UPDATE
Written by Jaswant Singh

LADLI BEHANA YOJANA: इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मार्च महीने की गई थी इस योजना के माध्यम से महिलाओ के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है इस योजना से प्रदेश की करोडो महिलाओ को लाभ मिल रहा है.

लाडली बहना योजना के अंतर्गत महीने की हर 10 तारीख को महिलाओ के खाते में 1000 रूपए की राशि सरकार द्वारा सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाली जाती है इसमें दो किस्ते जारी की जा चुकी है.

LADLI BEHANA YOJANA 3.0 UPDATE

इस योजना में अब तक महिलाओ के खाते में तीन किश्त आ चुकी है अब इस योजना की चौथी किश्त आना बाकी है.

यह किश्त 10 सितम्बर को खाते में आनी है इस महीने भी महिलाओ के खाते में 1000 रूपए की राशि आनी है.

अक्टूबर महीने से इस राशि में 250 रूपए की बढ़ोतरी के साथ यह किश्त 1250 रूपए के रूप में आएगी.

इस योजना में जनवरी महीने में महिलाओ के खाते में 1750 रूपए की राशि भेजी जाएगी व इससे पहले कुछ महीनो में 1500 रूपए की राशि भी आएगी.

इसे भी देखे: Vidhwa Pension Yojana MP मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता, दस्तावेज

लाडली बहना योजना की राशि बढाकर की जाएगी 3000 रूपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मै अपने प्रदेश की महिलाओ को अधिक से अधिक लाभ देना चाहता हूँ.

उन्होंने कहा कि जैसे ही पैसे की वयवस्था होती रहेगी मै इस राशि को बढ़ता जाऊंगा इस राशि को 1000 से 3000 रूपए तक ले जाऊंगा.

इसे 1000 से बढाकर 1250, फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, फिर 2250, फिर 2500, फिर 2750 और अंत में 3000 रूपए तक कर दूंगा.

इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को दिया जायेगा जो इस योजना की लिस्ट में होंगी.

तीसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन की डेट

इस योजना की शुरुआत मार्च महीने में की गई थी इसके पहले राउंड का फॉर्म मार्च महीने में भरा गया था इस राउंड का लाभ नही लेने वाली महिलाओ के लिए दुसरे राउंड की शुरुआत की गई जो कि 25 जुलाई से 20 अगस्त तक भरे गये थे.

इस प्रिक्रिया में दुसरे राउंड में लाभ नही लेने वाली महिलाओ को चिंता करने की आवश्यकता नही है इसके तीसरे राउंड की प्रिक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है यह प्रिक्रिया सितम्बर महीने से ही शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े: PM Kisan Sampada Yojana पीएम किसान सम्पदा योजना 2023 में किसानों की मदद और समर्थन कैसे करेगी

इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.

About the author

Jaswant Singh

Leave a Comment

नमस्कार मित्रों, हमारी वेबसाइट India Govt Yojana को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट समझकर, कई विजिटर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि कमेंट में लिखते हैं, अतः हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं की ये कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है तो कृप्या आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार नंबर ,मोबाइल नंबर , बैंक संख्या आदि कमेंट न करें और न ही हमारी तरफ से जानकारी आपको कमेंट करने के लिए कहा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं. धन्यवाद!