Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्तीय बजट 2023-24 के दौरान लाडली बहना योजना को शुरू करने की घोषणा की थी. इस योजना की शुरुआत 05 मार्च 2023 को की गई थी. लाडली बहना योजना की लोकप्रियता को देखते हुए इस योजना में रिकॉर्ड तोड़ फॉर्म भरे गये. प्राप्त आवेदनों की संख्या लक्ष्य से कई गुना ज्यादा हो गई है.

31 मई को जारी होगी फाइनल लिस्ट, 10 जून से पैसा मिलना शुरू
लाडली बहना योजना के तहत फॉर्म के सत्यापन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. बताया जा रहा है की, लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट (Ladli Behna Yojana Final List) 31 मई 2023 को जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 10 जून 2023 से पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर किया जाएगा.
- बेटियों के जन्म पर सरकार देती है पैसे, ऐसे उठायें लाभ
- मध्य प्रदेश विधवा पेंशन योजना
- लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
कितनी महिलाओं ने किया है लाडली बहना योजना में आवेदन
लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख 33 हजार से अधिक आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए है. इस योजना में आवेदन फॉर्म 25 मार्च से भरना शुरू हुए थे एवं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 थी.
इन महिलाओं का नाम होगा अंतिम लिस्ट में शामिल
लाडली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन का कार्य जोरो से चल रहा हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सत्यापन के बाद पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी. लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में सिर्फ उन्हीने महिलाओं का नाम शामिल किया जाएगा, जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रु से कम है एवं घर में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं है.
ऐसे चेक करें लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में अपना नाम
- स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करें.
- स्टेप 2: होम पेज पर मुख्य मेनू में उपलब्ध अंतिम सूची ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अपना मोबाइल नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके ओ.टी.पी. प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: आपको मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी. प्राप्त होगा, वह दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद आपको राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गाँव का चयन करना होगा.
- स्टेप 6: सभी विवरणों का चयन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 7: अब आपके सामने लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
- स्टेप 8: इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
फाइनल लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?
जिन महिलाओं का नाम लाडली बहना योजना की फाइनल लिस्ट में नहीं है, वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकती है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर विजिट करें.
Leave a Comment