Kanda Anudan Yojana: कांदा अनुदान योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है इसमें प्याज की खेती करने वाले किसानो को सब्सिडी दी जाती है इसमें किसानो को प्याज का सही दाम न मिलने पर इस योजना को शुरू किया गया है.
इसके जरिए अब इस कांदा अनुदान योजना में जिन किसानो ने सब्सिडी की मांग की थी उनके लिए सरकार द्वारा अब सूची जारी कर दी गई है.
Kanda Anudan Yojana
- इस सब्सिडी योजना के अंतर्गत इस साल फरवरी में प्याज की फसल की कीमत बहुत कम थी जिसके कारण प्याज उत्पादक किसान आर्थिक संकट में थे.
- इसके चलते राज्य के कई किसानों समेत व राज्य के कई किसान संगठनों ने सरकार से सब्सिडी की मांग की थी.
- अब महाराष्ट्र सरकार ने खरीफ सीजन के किसानों को 465.99 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करने को मंजूरी दे दी.
- राज्य सरकार ने राज्य में प्याज उत्पादकों को राहत देने के लिए प्याज सब्सिडी वितरित करने का एक बड़ा फैसला लिया है.
- इस योजना की सब्सिडी उन किसानो को दी जाएगी जिन्होंने फरवरी से लेकर मार्च तक कृषि उपज मंडी में प्याज बेचा है.
- कांदा अनुदान योजना के अंतर्गत प्याज उत्पादकों को 200 क्विंटल की सीमा में 350 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है.
क्या है कांदा अनुदान योजना सब्सिडी
इस योजना में एक किसान को अधिकतम 70,000 रूपए की सब्सिडी दी जा सकती है.
इसके अंतर्गत 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2018 के बीच जिन किसानों को प्याज बेचने में नुकसान हुआ है उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी.
इसके लिए सरकार को सब्सिडी देने के लिए 844 करोड़ रूपए की जरुरत होगी.
इस योजना के पहले भाग में महाराष्ट्र सरकार ने 465.99 करोड़ रुपये की सब्सिडी किसानो को दी है.
इस सब्सिडी से करीब 3.50 लाख किसानो को लाभ दिया गया है और आगे भी यह प्रिक्रिया जारी है.
अब प्याज पर 100 प्रतिशत सब्सिडी
- इस योजना में सरकार को राज्य के 23 जिलो के सब्सिडी फॉर्म मिले थे.
- इसके 13 जिलो में सब्सिडी की मांग कम थी इसलिए इन जिलो के किसानो को 100 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की प्रिक्रिया चल रही है.
- 10 जिलो में इसकी मांग 10 करोड़ से भी अधिक है इसलिए इन किसानो को 53.94 प्रतिशत की दर से पहली किश्त दी जाएगी.
- इन 10 जिलो में पहले चरण में 378.58 करोड़ से भी अधिक की सब्सिडी दी जाएगी.
इसे भी पढ़े: Lek Ladki Yojana बेटियों को मिलेगी 75000 रूपए की सहायता
इसी तरह की और जानकारी देखने के लिए हमारे न्यूज़ पेज indiagovtyojana.com को बुकमार्क करे.
Leave a Comment